IPL 2021: कप्तान धोनी का फैसला: टीम के सभी खिलाड़ियों को भेजकर ही जाएंगे अपने घर

 
IPL 2021: कप्तान धोनी का फैसला: टीम के सभी खिलाड़ियों को भेजकर ही जाएंगे अपने घर

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक फैसले ने क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. कोरोना वायरस के कहर के चलते मंगलवार (4 मई) को आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया. धीरे-धीरे खिलाड़ी अपने घरों को लौट रहे हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई लौट चुके हैं.वही दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने फैसला लिया है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स से घर लौटने वाले आखिरी खिलाड़ी होंगे.

सीएसके एक सदस्य ने बताया कि धोनी ने फैसला किया है कि विदेशी खिलाड़ियों के घर पहुंचने के बाद ही वो अपने घर जाएंगे. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दिल्ली में हैं. चेन्नई के खिलाड़ी सैम कुरेन और मोईन अली बुधवार को अपने देश लौट चुके हैं. बीसीसीआई की मदद से चार्टर्ड उड़ानों से सभी विदेशी खिलाड़ियों को स्वदेश रवाना किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही सीएसके के साथी खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान एम एस धोनी ने कहा कि आईपीएल का आयोजन इंडिया में हो रहा था और इसलिए विदेशी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए ताकि वो सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच सकें.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: “Definitely Not”, अभी खत्म नहीं हुआ है धोनी का आईपीएल करियर, करेंगे धमाकेदार वापसी

Tags

Share this story