CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई के ये 5 खिलाड़ी दिलाएंगे धोनी को पांचवी बार को ट्रॉफी, देखें इनके तूफानी आंकड़े

 
CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई के ये 5 खिलाड़ी दिलाएंगे धोनी को पांचवी बार को ट्रॉफी, देखें इनके तूफानी आंकड़े

CSK vs GT IPL 2023 Final: महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेलेंगी. स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा एप पर इस मैच का मजा उठाया जा सकता है. जहां चेन्नई की टीम 10वां बार फाइनल खेलने वाली है तो वहीं दूसरे ही साल में गुजरात की टीम दूसरी बार फाइनल खेलने वाली है. धोनी की टीम के पास 4 बार ट्रॉफी जीतने का तो वहीं हार्दिक की टीम के पास 1 बार ट्रॉफी जीतने का अनुभव है. तो आइए मैच से पहले हम आपको चेन्नई के 5 अहम खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

1 - ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के लिए बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में फाइनल मैच में उनसे टीम को शानदार शुरूआत दिलाने की जिम्मदेरी होगा. गायकवाड़ ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है. ऋतुराज ने 15 मैचों में 4 तूफानी अर्धशतक लगाते हुए 564 रन बनाए हैं.

WhatsApp Group Join Now

2 - डेवॉन कॉन्वे

डेवॉन कॉन्वे ने भी शानदार बल्लेबाजी कर चेन्नई सुपर किंग्स को धमाकेदार शुरूआत दिलाई है. कॉन्वे ने सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए है. कॉन्वे ने 15 मैचों में 6 धमाकेदार अर्धशतकों के साथ 625 रन बनाए हैं. ऐसे में आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में कॉन्वे के बल्ले से रन आना बेहद जरूरी है.

3 - शिवम दुबे

महेंद्र सिंह धोनी के लिए इस साल सबसे ज्यादा बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरकर शिवम दुबे आए हैं. शिवम ने इस सीजन छक्कों की जबरदस्त बरसात करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया है. शिवम 15 मैचों में 386 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 बेहतरीन अर्धशतक निकले हैं. अब दुबे फाइनल में अगर चल जाते हैं तो गुजरात के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1662392279846486016?s=20

4 - रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने सीएसके के लिए बेहतरीन खेल दिखाते हुए धमाकेदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है. जडेजा चेन्नई की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. जडेजा ने 15 मैचों में 19 विकेट हासिल कर चुके हैं. जडेजा ने टीम के लिए अमह मौकों पर विकेट निकाले हैं. वहीं बल्ले से 175 रन बनाए हैं.

5 - तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट तुषार देशपांडे ने लिए हैं. उन्होंने नई गेंद के साथ शुरूआत में भी विकेट चटकाए हैं तो वहीं पुरानी गेंद से भी धमाल मचाया है. तुषार 15 मैचों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं. और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप 5 में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story