CSK vs GT Final: जबरदस्त उत्साह के साथ फाइनल देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच रहे हैं फैंस, देखें तस्वीरें

CSK vs GT Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंटस से के बीच अब से कुछ ही देर में आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. इस मैच के लिए सीएसके और जीटी के फैंस पिछले ढेड़ दिन से काफी ज्यादा इंतजार कर रहे हैं. अब जाकर उनका इंतजार पूरा होने वाला है. इस मैच में सबसे ज्यादा मुश्किल फैंस को उठानी पड़ी है. फैंस काफी मन से मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच तो उन्हें बारिश ने मैच के लिए पहले तो लंबा इंतजार कराया उसके बाद भी मैच चालू नहीं हो सका और फैंस को निराश होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.
इस दौरान कई फैंस को काफी दूर-दूर से अपने फेवरेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, शुबमन गिल और मोहम्मद शमी समेत कई अन्य खिलाड़ी को स्पोर्ट करने के लिए आए. लेकिन उनको अपनी टीम का मैच देखने के लिए नहीं मिला और उनको खाली हाथ जाना पड़ा. इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए. जिसमें ये फैंस बारिश में भीगते और स्टेशन पर सोते हुए नजर आए.
अब एक बार फिर ये फैंस पूरे उत्साह के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंच गए है. खबर लिखे जाने पर वहां का मौसम सही है और बारिश नहीं हो रही है लेकिन मैच में बारिश होने के आसार बने हुए हैं. 50 प्रतिशत से ज्याद बारिश होने के चांस हैं. अब इन फैंस को एक बार फिर निराशा हाथ लगेगी या फिर ये अपनी पसंदीदा टीम को विजेता बना कर ही वापस घर लौटेंगे दे देखने वाली बात होगी.
आपको बता दें कि रविवार यानी 28 मई को ये फाइनल मैच होना था. जो बारिश के चलते नहीं हो पाया और इसे रिजर्व डे आज यानी 29 मई सोमवार को स्फ्टि कर दिया गया. लेकिन जिन फैंस ने रविवार की टिकट खरीदी थी उनकी वही टिकट आज भी मान्य होगी. और वो उसी से मैदान पर ये फाइनल मैच देखने के लिए आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो