CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल से पहले जानें हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी

 
CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल से पहले जानें हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी

CSK vs GT IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच 28 मई यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आप सभी इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं. इस फाइनल जंग में आपको गुजरात की ओर से हार्दिक पांड्या तो चेन्नई की तरफ से एमएस धोनी नजर आने वाले हैं. ये मैच गुजरात की टीम अपने घर में खेलने वाली है और इसका एडवांटेज उसके पास होगा. लेकिन चेन्नई की टीम धोनी की कप्तानी में काफी ज्यादा अनुभव रखती है तो इस टक्कर में कुछ भी हो सकता है.

चेन्नई ने क्वालीफीयर 1 में गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं गुजरात ने क्वालीफायर 2 में मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. तो आइए आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले हम आपको पिच और अन्य मैच की जानकारियों से अवगत कराते हैं.

मैच डिटेल्स – IPL 2023 Final

WhatsApp Group Join Now

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

दिन – रविवार, 28 मई 2023

समय – शाम 7:30 बजे

मैदान – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

चेन्नई और गुजरात के हेड टू हेड आंकेड़े

आईपीएल 2023 में चेन्नई और गुजरात की टीमों के बीच 4 बार जंग हुई है. जिसमें गुजरात ने 3 मैच जीते हैं तो वहीं चेन्नई को 1 जीत नसीब हुई है. जबिक साल 2022 में चेन्नई और गुजरात ने आपस में 2 मैच खेले थे जहां गुजरात ने दोनों मैचों में जीत हासिल की थी. ऐसे में देखा जाए तो अब तक 6 बार दोनों टीमें भिड़न चुकी हैं और सिर्फ 1 जीत चेन्नई ने दर्ज की है. इन आकंड़ों के हिसाब से गुजरात का पलड़ा चेन्नई पर काफी ज्यााद भारी लग रहा है.

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी थोड़ा फायदा मिल जाता है जबिक स्पिन गेंदबाज भी पुरानी गेंद से विकेट चटका लेते हैं. यहां का विनिंग स्कोर 180 रन माना जाता है. इस पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 160 तो दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 137 रन है. इस मैदान का उच्चतम टोटल 234 तो वहीं न्यूनतम टोटल 66 रन है. यहां पिछले मैच में गुजरात ने 233 रन बनाए थे. ऐसे में मैच काफी ज्यादा हाईस्कोरिंग देखने के लिए मिल सकता है.

इस मैदान पर आईपीएल 2023 में ग्रुप स्टेज में 7 मुकाबले खेले गए, जिसमे से 4 बार पहले बल्लेबाजी जबकि 3 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. यहां पिछले तीन मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. अब इस बड़े मैच में रोहित और हार्दिक टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी क्या करने का फैसला लेते हैं ये तो वक्त ही बताएगा.

https://twitter.com/IPL/status/1662163713456222210?s=20

CSK vs GT की प्लेइंग 11

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
अंबाती रायडू
शिवम दूबे
मोईन अली
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
दीपक चाहर
तुषार देशपांडे
महीश थीक्षणा

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दासुन शनाका
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
दर्शन नालकंडे

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story