CSK vs GT: आज नहीं 29 मई को खेला जाएगा IPL 2023 का फाइनल, अब इन खिलाड़ियों के बिना खेलेंगी टीम

  
CSK vs GT: आज नहीं 29 मई को खेला जाएगा IPL 2023 का फाइनल, अब इन खिलाड़ियों के बिना खेलेंगी टीम

CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 28 मई को खेला जाने वाला था. लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द् कर दिया गया है. अब ये मैच रिजर्व डे यानी कल 29 मई, सोमवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आज शाम से अभी तक बारिश नहीं रुकी और मैच में टॉस तक नहीं हुआ. अब धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइंटस कल फाइनल तो खेलेंगी लेकिन उनको बड़ा झटका लगने वाला है.

https://twitter.com/IPL/status/1662874552035323904?s=20

इससे पहले मैच को लेकर अपडेट आई थी कि 11 बजे तक बारिश नहीं रूकी तो आज ये मैच नहीं हो पाएगा. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें अंपायर खुद इस बात को पुख्ता करते हुए नजर आ रहे हैं. तो आइए आपको भी वीडियो दिखाते हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1662868906107891713?s=20

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल (WTC Final 2023) मैच 7-11 जून तक खेला जाएगा. जिसके चलते भारतीय टीम पहले इंग्लैंड पहुंच चुकी है और बाकि बचे खिलाड़ी कल सुबह रवाना होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि मैच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस खिलाड़ियों में आईपीएल की फाइनलिस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी भी शामिल हैं.

इन खिलाडियों के बिना होगा फाइनल

जिसके चलते चन्नई की ओर से रविंद जडेजा और अंजिंक्य रहाणे तो वहीं गुजरात की ओर से शुबमन गिल और मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसका सबसे ज्यादा नुकसान गुजरात टाइटंस की टीम को होगा. क्योंकि टीम के लिए शुबमन गिल ने 3 शतकों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और टीम की बल्लेबाजी उन पर ही निर्भर करती है. तो वहीं मोहम्मद शमी भी टीम के लिए लगातार विकेट चटका रहे हैं. शमी 28 विकेट ले चुके हैं उनके ना होने से गुजरात की टीम आधी हो जाएगी जो चेन्नई के सामने टिक तक नहीं पाएगी. क्योंकि जहां एक ओर गिल आईपीएल में सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज हैं.

https://twitter.com/being_circuit3/status/1662824099746566144?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी