CSK vs GT IPL 2023 FINAL: चेन्नई और गुजरात के इन बल्लेबाजों पर होगी आज सबकी निगाहें, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

  
CSK vs GT IPL 2023 FINAL: चेन्नई और गुजरात के इन बल्लेबाजों पर होगी आज सबकी निगाहें, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

CSK vs GT IPL 2023 FINAL: आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मैच 28 मई यानी रविवार को खेला जाने वाला है लेकिन अहमदाबाद में तेज बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो पाया और मैच को रिजर्व डे पर यानी 29 मई, सोमवार को स्फिट कर दिया गया. अब इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच खिताब जीतने की ये जंग काफी ज्यादा रोमांचक होने वाली है. तो आइए जानते हैं इन दोनों टीमों के कौनसे बल्लेबाज आज रन बना सकते हैं

1 – शुबमन गिल

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल जीटी के लिए बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गिल ने इस साल सबसे ज्यादा शतक ठोके हैं और इसके साथ ही वो आईपीएल 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है. गिल ने 16 मैचों में 851 रन बना दिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. गुजरात को अगर फाइनल जीतना है तो एक बार फिर को तूफानी बल्लेबाजी करनी होगी.

2 – ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के लिए बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में फाइनल मैच में उनसे टीम को शानदार शुरूआत दिलाने की जिम्मदेरी होगा. गायकवाड़ ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है. ऋतुराज ने 15 मैचों में 4 तूफानी अर्धशतक लगाते हुए 564 रन बनाए हैं.

3 – शिवम दुबे

महेंद्र सिंह धोनी के लिए इस साल सबसे ज्यादा बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरकर शिवम दुबे आए हैं. शिवम ने इस सीजन छक्कों की जबरदस्त बरसात करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया है. शिवम 15 मैचों में 386 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 बेहतरीन अर्धशतक निकले हैं. अब दुबे फाइनल में अगर चल जाते हैं तो गुजरात के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

4 – हार्दिक पांड्या

गुजरात को अगर फाइनल में चेन्नई को हराना है तो उसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या को तूफानी पारी खेलनी होगी. हार्दिक के बल्ले से अब तक कोई भी धमाकेदार पारी नहीं आई है. हार्दिक को अब इस बड़े मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा. हार्दिक अब तक15 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 325 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें: CSK vs GT: IPL 2023 के फाइनल से पहले सामने आई मैच की हाईलाइट्स, वीडियो में देखें खिलाड़ी कैसे लग रहे हैं छक्के-चौके

Share this story

Around The Web

अभी अभी