CSK vs GT Qualifier 1: धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक की गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हारकर फाइनल में किया प्रवेश

 
CSK vs GT Qualifier 1: धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक की गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हारकर फाइनल में किया प्रवेश

CSK vs GT Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का पहला क्वालीफ़ायर मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. गुजरात की टीम 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 157 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 15 रनों से मैच हार गई. गुजरात के लिए गिल ने 42 रनों की शानदार पारी खेली. इस शानदार जीत के साथ ही चेन्नई की टीम ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. तो वहीं गुजरात के पास अब एलिमिनेटर की विनर से भिड़ने का एक और मौका होगा जहां वो क्वालीफायर 2 जीतकर फाइनल में चेन्नई से टकरा सकती है.

GT की पारी - 157/10

शुबमन गिल और रिद्धिमान साहा गुजरात टाइटंस के लिए इस बड़े मैच में पारी की शुरूआत करने के लिए आए. 22 रन के स्कोर पर रिद्धिमान साहा के रूप में जीटी को पहला झटका लगा और साहा 12 रन पर पवेलिय लौट गए. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या 8, दासुन शानका 17, डेविड मिलर 4 और राहुल तेवतिया 3 रन बनाकर आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1661060580533473281?s=20

गुजरात के लिए इस मैच में पिछले मैच के शतकवीर शुबमन गिल ने बनाए. गिल ने 38 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 42 रन बनाए. गिल के अलावा विजय शंकर ने 14, दर्शन नालकंडे 0, नूर अहमद 2, मोहम्मद शमी ने 4 और राशिद खान ने 15 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए. चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर और महेश तीक्षणा ने 2-2 विकेट चटकाए.

https://twitter.com/JioCinema/status/1661067607347441664?s=20

CSK की पारी - 172/7

इस बड़े मैच में चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे पारी की शुरूआत करने के लिए मैदान पर आए. इन दोनों ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 87 रन जोड़े. सीएसके को पहला झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा और वो 44 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 60 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर आए शिवम दूबे 3 गेंदों में 1 रन नबाकर चलते बने.

https://twitter.com/JioCinema/status/1661024876856246274?s=20

चेन्नई के लिए रहाणे ने 10 गेंदों में 17 रन की पारी खेली. तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्व ने 34 गेंदों में 4 चौकों के साथ 40 रन की पारी खेली. इनके अलावा अंबाती रायडू 17, कप्तान एमएसधोनी 1, मोईन अली 9 और रविंद्र जडेजा ने 22 रन बनाकर आउट हो गए. गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने 2 जबकि मोहम्मद शमी, राशिद खान, नूर अहमद और दर्शन नालखड़े ने 1-1 विकेट हासिल किया.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1661019621028417541?s=20

इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी मैदान पर आए. इस दौरान गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके साथ ही चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएंगी. इस बड़े मैच में हार्दिक और धोनी ने अपनी विनिंग प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. इस मैच में जीतने वाली टीम को सीधे आईपीएल 2023 के फाइनल में एंट्री मिल जाएगी. जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 खेलने के लिए मिलेगा.

https://twitter.com/IPL/status/1661002841262276611?s=20

CSK vs GT की प्लेइंग 11

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
शिवम दूबे
ड्वेन प्रिटोरियस
दीपक चाहर
मिशेल सेंटनर
सिसंडा मगाला
तुषार देशपांडे

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दासुन शनाका
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
दर्शन नालकंडे

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story