CSK vs GT: 1 गेंद पर दिखा कमाल, पहले हुआ कैच आउट फिर ठोक दिया टावर से ऊंचा छक्का, देखें ये हैरतअंगेज वीडियो

 
CSK vs GT: 1 गेंद पर दिखा कमाल, पहले हुआ कैच आउट फिर ठोक दिया टावर से ऊंचा छक्का, देखें ये हैरतअंगेज वीडियो

CSK vs GT: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का पहला क्वालीफ़ायर मैच खेला जा रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात के नए नवेल गेंदबाजी ने बल्लेबाजी को आउट कर तहलका मचा दिया था लेकिन तभी मैदान पर थर्ड अंपायर ने नो बॉल देकर सनसन मचा दी. इसके बाद बल्लेबाजी को नॉट आउट दिया गया और बल्लेबाज ने शानदार खेल दिखाते हुए तूफानी अर्धशतक ठोक दिया. इस मैच में चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रहेी हैं और खबर लिखे जाने तक चेन्नई ने बिना विकेट खोए 10 ओरव में 86 रन बना लिए हैं.

गायकवाड़ ने ठोका शानदार अर्धशतक

आपको बता दें कि ये बल्लेबाज कोई और नहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ है. उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में गायकवाड़ पारी के दूसरे ओवर में जीवनदान मिला था. जिसके बाद अब गायकवाड़ 44 गेंदों में 60 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हुए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1661022119822790657?s=20

कैच आउट होने के बाद मिला जीवनदान

दरअसल दर्शन नालकंडे गुजरात की ओर से चेन्नई की पारी का दूसरा ओवर डालने के लिए आए. उन्हें दर्शन ने एक गेंद लेंथ पर डाली जो उनके शरीर की ओर तेजी से आई और गायकवाड़ ने शॉर्ट मिडविकेट की ओर शॉट खेल दिया. इसके बाद गेंद सीधा शुबमन गिल के हाथों में चली गई और गायकवाड़ आउट होकर पवेलियन जाने लगे और गुजरात की टीम भी विकेट का जश्न मनाने लगी. लेकिन नो बॉल हुई और 2 रन पर आउट हो चुके गायकवाड़ ने आकर अर्धशतकीय पारी खेल डाली. फ्री हिट गेंद पर गायकवाड़ ने छक्का जड़ दिया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1661016613838295040?s=20

CSK vs GT की प्लेइंग 11

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
अंबाती रायडू
शिवम दूबे
मोईन अली
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
दीपक चाहर
तुषार देशपांडे
महीश थीक्षणा

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दासुन शनाका
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
दर्शन नालकंडे

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story