IPL 2023: Deepak Chahar की लहराती गेंदों ने दिया बल्लेबाजों को गच्चा, कैच देख फैंस हुए हक्का-बक्का, देखें वीडियो

 
IPL 2023: Deepak Chahar की लहराती गेंदों ने दिया बल्लेबाजों को गच्चा, कैच देख फैंस हुए हक्का-बक्का, देखें वीडियो

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तहलका मचा दिया है. दीपक की लहराती गेंदों के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज टीक भी नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे. दीपक चाहर की इन धारधार गेंदों का एक वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को फैंस की ओर से जमकर पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट किया जा रहा है. आपको बता दें कि ये वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK VS KKR) के बीच खेले गए आईपीएल के 61वें मैच का है.

दीपक के आगे नहीं टिके अय्यर

इस मैच में चेन्नई से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. उस समय चेन्नई की ओर से दीपक चाहर पारी का तीसरा ओवर डालने के लिए आए जहां उनके सामने वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे. दीपक ने ओवर की पांचवी गेंद अय्यर को डाली जिस पर उन्होंने गली की ओर शॉट खेलना चाहा और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े रविंद्र जडेजा का हाथ में चली गई और उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ लिया.

WhatsApp Group Join Now

जेसन रॉय को दीपक ने दिया झटका

इसके बाद दीपक केकेआर की पारी का पांचवा ओवर डालने के लिए आए. इस समय उनके सामने केकेआर के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बल्लेबाजी कर रहे थे. दीपक ने ओवर की ओवर की तीसरी गेंद ऑफ साइड की ओर यॉर्कर डाली. इस गेंद को रॉय ने थर्ममैन की ओर खेलाना चाहा लेकिन गेंद बल्ले से लगकर सीधा मथीशा पथिराना के हाथ में चली गई और बल्लेबाज को पवेलियन जाना पड़ा.

https://twitter.com/IPL/status/1657788131171766273?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए जिसके जवाब में कोलकाता ने 18.3 ओवर में नीतिश राणा नाबाद (57) और रिंकू सिंह (54) रन की मदद से लक्ष्य के हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story