CSK vs MI: चेन्नई और मुंबई के ये खिलाड़ी आज गेंद और बल्ले से करेंगे विस्फोट, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

 
CSK vs MI: चेन्नई और मुंबई के ये खिलाड़ी आज गेंद और बल्ले से करेंगे विस्फोट, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

CSK vs MI: आज यानी शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 49वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) होंगे. ये मैच आईपीएल की सबसे दो सफल टीमों के बीच है जिनका ज्यादातर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा रहा है. इस समय धोनी की टीम 10 मैच के बाद 5 जीत और 4 हार के बाद 11 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में नंबर 3 पर तो रोहित शर्मा की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के बाद 10 अंक लेकर नंबर 6 पर मौजूद है. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको चेन्नई और मुंबई के धमाकेदार खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

MI और CSK के महत्वपूर्ण खिलाड़ी

चेन्नई के लिए डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, मोइन अली, तुषार देशपाड़े और रविंद्र जडेजा बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड बल्ले से तो वहीं गेंद से पीयूष चावला और जोफ्रे आर्चर तहलका मचा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

मुंबई के पावरफुल खिलाड़ी

कैमरून ग्रीन – मैच 9, रन 266
सूर्यकुमार यादव – मैच 132, रन 2911
ईशान किशन – मैच 84, रन 2156
पीयूष चावला – मैच 174, विकेट 172

चेन्नई के विस्फोटक प्लेयर

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 45, रन 1561
डेवॉन कॉन्वे – मैच 16, रन 666
रविंद्र जडेजा – मैच 220, विकेट 146
तुषार देशपांडे – मैच 17, विकेट 21

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1654691988942516226?s=20

MI VS CSK की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई

रोहित शर्मा (C)
इशान किशन (W)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
टिम डेविड
ट्रिस्टन स्टब्स
अरशद खान
ऋतिक शौकीन
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
शिवम दूबे
ड्वेन प्रिटोरियस
दीपक चाहर
मिशेल सेंटनर
सिसंडा मगाला
तुषार देशपांडे

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story