CSK vs RR: Moeen Ali को छक्का मारने चला था बैटर, पलक झपकते ही हवा में उड़ीं गिल्लियां, देखें वीडियो

 
CSK vs RR: Moeen Ali को छक्का मारने चला था बैटर, पलक झपकते ही हवा में उड़ीं गिल्लियां, देखें वीडियो

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में सीएसके के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने एक गेंद से कमाल कर दिया. उन्होंने अपनी एक गेंद राजस्थान रॉयल्स से विस्फोटक बल्लेबाज का काम तमाम कर दिया. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले की बटलर चेन्नई के लिए खतरनाक साबित होते उससे पहले ही मोईन अली ने उन्हें आउट कर मैदान पर सन्नाटा कर दिया.

मोईन अली की स्पिन में फसे बटलर

दरअसल राजस्थान रॉयल्स की पारी का 17वां ओवर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मोईन अली डालने के लिए आए. उनके सामने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 36 गेंदों में 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी मोईन अली ने लगभग पांचवे स्टंप पर शानदार ऑफ स्पिन गेंद डाली. इस गेंद को जोस बटलर ने डीप मिडविकेट की ओर मारने की कोशिशि की लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और सीधा स्टंप में जा घुसी. इसी के साथ बटलर की गिल्लियां हवा में उड़ गईं और उनकी पारी का अंत हो गया.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में चेन्नई की ओर से मोईन अली ने 2 ओवर डाले. जहां उन्होंने 10.50 की इकनॉमी के साथ 21 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया. इस मैच में राजस्थान ने 178 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम ने खबर लिखे जाने तक 13 में 98 रन बना लिए हैं.

https://twitter.com/JioCinema/status/1646182280124325889?s=20

CSK vs RR की प्लेइंग 11

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
शिवम दूबे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
सिसंडा मगाला
महेश थीक्षणा
तुषार देशपांडे
आकाश सिंह

राजस्थान

यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
संजू सैमसन (w/c)
देवदत्त पडिक्कल
शिमरोन हेटमायर
ध्रुव जुरेल
रविचंद्रन अश्विन
जेसन होल्डर
कुलदीप सेन
संदीप शर्मा
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story