CWG 2022: हॉकी में भारतीय महिला टीम को शूटआउट के जरिए ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हाराया, हिमा दासा का भी गोल्ड जीतने का टूटा सपना

 
CWG 2022: हॉकी में भारतीय महिला टीम को शूटआउट के जरिए ऑस्ट्रेलिया ने  3-0 से हाराया, हिमा दासा का भी गोल्ड जीतने का टूटा सपना

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  (Commonwealth Games 2022) के आठवें जहां एक तरफ कुश्ती में गोल्ड की बरसात देखने को मिली तो वहीं महिला हॉकी टीम और हिमा दास (Hima Das) को निराशा हाथ लगी. जहां एक ओर 200 मीटर दौड़ में हिमा दास अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहीं और इस हार के साथ वो फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं और भारतीय धावक हिमा दासा का देश के लिए गोल्ड जीतने का सपना टूट गया.

https://twitter.com/the_bridge_in/status/1555640846069817344?s=20&t=QvzbOnYnz4-mILRH1yK9Rw

भारतीय महिला हॉकी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार कारारी हार का सामना करना पड़ा.जिसके चलते टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई. इस मैच में निर्धारित समय तक दोनों ही टीमे 1-1 की बराबरी पर थीं. जिसके बाद शूटआउट में भारत को ऑस्टेलिया से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. भारत की महिला हॉकी टीम अभी भी कांस्य पदक के मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करती हुई नजर आएगी.

WhatsApp Group Join Now

CWG 2022

https://twitter.com/Gauravdaga29/status/1555674248827482112?s=20&t=QvzbOnYnz4-mILRH1yK9Rw

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के कुल 26 मेडल हो चुके हैं. जिसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 बॉन्ज मेडल शामिल हैं. आठवें दिन भारत को कुश्ती में 6 मेडल मिले वहीं अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों ने सेमीफाइन में पहुंचते हुए अपने मेडल पक्के कर लिए हैं.

CWG 2022: हॉकी में भारतीय महिला टीम को शूटआउट के जरिए ऑस्ट्रेलिया ने  3-0 से हाराया, हिमा दासा का भी गोल्ड जीतने का टूटा सपना

अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता

  1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
  2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
  3. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
  4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
  5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
  6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
  7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
  8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
  9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)
  10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
  11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
  12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
  13. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
    14 लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
    15 सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
    16 तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
    17 गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
    18 तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
    19 सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता
    20 मुरली श्रीशंक ने लॉन्ग जंप में रजत पदक जीता
  14. अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)
  15. बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
  16. साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
  17. दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
  18. दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
  19. मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिर चढ़कर बोल रहा है भारतीय खिलाड़ियों का जादू, देखें मेडल की पूरी लिस्ट

Tags

Share this story