CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने कसी कमर, कल से दिखेगा जलवा

 
CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने कसी कमर, कल से दिखेगा जलवा

CWG 2022 : भारतीय खिलाड़ी कल यानि 28 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. भारत के लिए सबसे अच्छी बात ये हैं कि इस बार बाकी खेलों के अलावा कॉमनवेल्‍थ गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम का धमाका फैंस को देखने को मिलेगा.

भारत को अपने इन खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जहां एथलेटिक्स में दुती चंद, हिमा दास और तेजस्विन शंकर से तो वहीं बैडमिंटन में ओलिंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, सात्विक रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी से मेडल की उम्मीद होगी. इसके अलावा बॉक्सिंग में निकहत जरीन, अमित पंघाल, लवलीना बोरगोहेन, संजीत कुमार, शिवा थापा और मोहम्मद हुसामुद्दीन से भी मेडल की उम्मीद होगी.

WhatsApp Group Join Now

वेटलिफ्टिंग में सैखोम मीराबाई चानू, बिंद्यारानी देवी और गुरुराजा पुजारी पर मेडल दिलाने का दारोमदार होगा तो वहीं कुश्ती में रवि कुमार दहिया और बजरंग पूनिया भारत के लिए गोल्ड मेडल की प्रमुख उम्मीदें है. इसके अलावा दीपक पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक भी कुछ बड़ा उलटफेस कर सकतीं हैं.

CWG 2022

CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने कसी कमर, कल से दिखेगा जलवा

भारतीय खिलाड़ियो के कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भाग लेने के लिए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खिलाडि़यों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से बात कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें जीत के लिए मजबूत रहकर खेलने को कहा. इस वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में अलग-अलग फील्ड के प्लेयर्स मौजूद रहे.

Commonwealth Games 2022

https://twitter.com/narendramodi/status/1549614342538416128?s=20&t=AUbDS-hLgoHR0mNx2J6ccg

कॉमनवेल्थ गेम्स में 2018 में भारत ने कुल 66 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था, जिसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. इस बार भारतीय खिलाड़ियो से उम्मीद है कि वो 100 पदक जीत अपना स्थान पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के मुताबिक ऊंचा रखेगे.

ये भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022: PM Narendra Modi ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, कहा कोई नहीं है टक्कर में कहां पड़े हो चक्कर में.

Tags

Share this story