CWG 2022: कुशती के बाद बॉक्सिंग में दिखा भारत का परचम,2 गोल्ड के साथ भारत तालिका में ऊपर की ओर अग्रसर

 
CWG 2022: कुशती के बाद बॉक्सिंग में दिखा भारत का परचम,2 गोल्ड के साथ भारत तालिका में ऊपर की ओर अग्रसर

CWG 2022: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) के आज 10वें दिन भी भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है।देश को पहला मेडल भारतीय हॉकी टीम ने दिलाया।हॉकी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए BRONZE MEDAL पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराया।

HTML

वहीं पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की प्लेयर को हराते हुए गोल्ड की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं।

HTML

बॉक्सिंग में भी अब मेडल आना शुरू हो गए हैं. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की Nitu Ghanghas ने इंग्लैंड की बॉक्सर को मात दी।48 किग्रा कैटेगरी में हरियाणा की इस बॉक्सर ने इतिहास रचा है। सभी जज ने इस मैच में नीतू के हक में फैसला दिया और 5-0 से गोल्ड मेडल भारत के नाम हुआ।

WhatsApp Group Join Now
HTML

नीतु के बाद बॉक्सिंग में भारत को एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। अमित पंघाल ने 48-51 किलो भारवर्ग के फ्लाइवेट मैच के फाइनल में जीत हासिल की है। अमित ने इंग्लैंड के के. मैकडोनाल्ड को 5-0 से मात दी। भारत के कुल गोल्ड मेडल्स की संख्या अब 15 तक पहुंच गई है।

HTML

खबर लिखे जाने तक कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के कुल 43 मेडल हो चुके हैं। जिसमें 15 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 बॉन्ज मेडल शामिल हैं. आज उम्मीद जताई जा रही है कि भारत अपने पदकों की संख्या में इजाफा करेगा।और मेडल लिस्ट में पांचवें स्थान से उठकर थोड़ा और उपर बढ़ेगा।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत के पदक विजेता

  1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
  2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
  3. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
  4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
  5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
  6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
  7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
  8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
  9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)
  10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
  11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
  12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
  13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)
  14. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
  15. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
  16. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
  17. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
  18. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
  19. मुरली श्रीशंकर- सिल्वर मेडल (लॉन्ग जंप)
  20. सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
  21. अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)
  22. बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
  23. साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
  24. दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
  25. दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
  26. मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)
  27. प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक)
  28. अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)
  29. पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
  30. जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
  31. पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG)
  32. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)
  33. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
  34. नवीन- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
  35. पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
  36. मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
  37. दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG)
  38. सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
  39. रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
  40. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
  41. महिला टीम - ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी)
  42. नीतु घणघस- गोल्ड (बॉक्सिंग)
  43. अमित पंघाल- गोल्ड (बॉक्सिंग)

ये भी पढ़ें: CWG 2022- रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने कुश्ती में मचाया तहलका, 3 गोल्ड दिलाकर लहराया तिरंगा,

Tags

Share this story