CWG 2022: सिंधू और श्रीकांत ने धामाकेदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, जानें बाकी खिलाड़ियों के मैच का नतीजा

 
CWG 2022: सिंधू और श्रीकांत ने धामाकेदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, जानें बाकी खिलाड़ियों के मैच का नतीजा

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  (Commonwealth Games 2022) के आठवें दिन भारत का जलवा बैडमिंटन में भी कायम रहा भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने महिला और पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके साथ ही अब इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों से मेडल पाने की भारतीय फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

सिंधू का जलवा

भारत की स्टार प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. सिंधु ने यूगांडा की हसीना कबूगाबे को बूरी तरह हरा दिया. सिंधु ने पहला सेट 21-10, और दूसरा सेट 21-9 से जीतकर अपनी जगह क्वार्टर फाइन में पक्की की है.

WhatsApp Group Join Now

CWG 2022

https://twitter.com/DDNewslive/status/1555557336584179712?s=20&t=H4-7DaitI6ZKzJvB_UVIwg

श्रीकांत का धमाल

भारत के लिए किदांबी श्रीकांत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लंका के डुमिंडू अबेविक्रमा को एकतरफा मुकाबले में धूल चटाते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. श्रीकांत ने अबेविक्रमा को आसानी से मात दे दी. श्रीकांत ने पहले सेट को 21-9 और दूसरे सेट को 21-12 से जीत कर ये मैच अपने नाम किया. श्रीकांत पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में भी भारत के लिए रजत पदक जीता चुके हैं.

https://twitter.com/Media_SAI/status/1555498948399288320?s=20&t=RG-rF2nfCTUKIT1eGdaPBw

इसके साथ ही बैडमिंटन में महिला युगल में जॉली त्रिशा और पुलेला गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने शानदार जीत हासिल करते हुए मॉरिशस की लेउंग फॉर सैंग और मुगरह गणेशा को 21-2, 21-4 के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.बैडमिंटन के पुरुष एकल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने श्रीलंका के दुमिंदू अबेविक्रमा को 21-9, 21-12 के अंतर से हराया और क्वार्टर फाइनल मैच में जगह बना ली है.

CWG 2022: सिंधू और श्रीकांत ने धामाकेदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, जानें बाकी खिलाड़ियों के मैच का नतीजा

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के कुल 26 मेडल हो चुके हैं. जिसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 बॉन्ज मेडल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिर चढ़कर बोल रहा है भारतीय खिलाड़ियों का जादू, देखें मेडल की पूरी लिस्ट

Tags

Share this story