David Warner: ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने आउट होने पर अंपायर को दी गाली ! 

 
David Warner

David Warner: वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला गया. ऑस्‍ट्रेलिया ने दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में जीत का खाता खोला है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से मात दी है. इस मैच में उस वक्त माहौल गर्मा गया, जब अंपायर के बाद थर्ड अंपायर ने डेविड वॉर्नर को पगबाधा आउट दिया.

थर्ड अंपायर के निर्णय के बाद वॉर्नर काफी भड़क गए. वह पवेलियन लौटने के समय लगातार बड़बड़ा रहे थे, जिसे देखकर यह समझा जा सकता है कि वह गाली दे रहे हैं. इसके बाद जाते समय बल्‍ला भी दे मारा. इस मामले के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने ICC से वॉर्नर को सजा देने की मांग की है.

WhatsApp Group Join Now

ऑस्ट्रेलिया की बैंटिग के दौरान दिलशान मदुशंका के चौथे ओवर की पहली गेंद डेविड वॉर्नर के पैड पर लगी. अपील के बाद अंपायर जॉएल विल्‍सन ने उंगली उठा दी. इस पर वॉर्नर ने समीक्षा मांगी तो अंपायर्स की और से कॉल हो गई. हालाँकि ऑस्‍ट्रेलिया का रिव्यू तो बच गया, लेकिन वॉर्नर आउट हो गए. इससे वॉर्नर भड़क गए और जाते-जाते कुछ अपशब्‍द कहे और पवेलियन में जाकर बल्ला दे मारा.

ICC सजा के रूप में मैच फीस काटे

बता दें कि मैदानी अंपायर उन्‍हें नॉट आउट देते तो श्रीलंका के DRS लेने पर भी वह नॉट आउट ही रहते. वॉर्नर के अनुचित व्‍यवहार पर साइमन डूल चाहते हैं कि उन्‍हें IOC से सजा मिले और मैच से फीस काटी जाए. डूल ने क्रिकबज पर कहा कि वॉर्नर की मैच फीस नहीं काटी गई तो यह गलत होगा. उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से वॉर्नर ने मुड़कर जॉएल विल्सन को गाली दी, उससे कुछ मैच फीस काटी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: SA vs NED: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, बारिश के कारण मैच में देरी

Tags

Share this story