David Warner: वाह भाई दिल हो तो ऐसा.. नन्हें फैन ने क्यूट अंदाज में मांगा वॉर्नर से तोहफा, जबाव सुनते ही झूम उठेंगे आप, देखें वीडियो

 
David Warner: वाह भाई दिल हो तो ऐसा.. नन्हें फैन ने क्यूट अंदाज में मांगा वॉर्नर से तोहफा, जबाव सुनते ही झूम उठेंगे आप, देखें वीडियो

David Warner: गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एडिलेड में पहला वनडे मैच खेला गया. इस मैच के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वॉर्नर का एक नन्हा फैन उनसे एक मासूमियत भरी मांग कर रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैंं. इस मैच में इंग्लैंड की टीम को 19 गेंद शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से धूल चटा दी है.

कैमरे में कैद हुआ प्यारा सा मैसेज

इस मैच के दौरान स्टैंड में एक प्रशंसक कैमरे में कैद हुआ. जो बहुत नन्हां और प्यारा था. जिसके हाथ में एक नोट था. ये नोट उसने अपने फेवरेट डेविड वॉर्नर के लिए लिखा था. इस नोट में बच्चे ने लिखा था कि, डेविड वार्नर क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है? नन्हें प्रशंसक की यह मांग कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.

WhatsApp Group Join Now

वॉर्नर ने जैसे ही ये वीडियो टीवी पर देखा तो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. डेविड वार्नर ने भी एक प्लेकार्ड उठाया. उस प्लेकार्ड पर लिखा था, ‘गेट वन ऑफ मार्नस. डेविड वार्नर का इशारा अपनी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के लिए किया था.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1593205250231390208?s=20&t=HE_Iyc-ZA9vj8aJciJHbDg

मलान ने जड़ा शानदार शतक

इंग्लैंड की टीम के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने एक शानदार अर्धशतक ठोका. मलान ने 128 गेंदों में 12 और 4 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 134 रनों की शकतकीय पारी खेली. इस दौरान मलान ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 280 के पार पहुंचाया. इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 287 रन बनाए.

तीन बल्लेबाजों ने ठोका अर्धशतक

288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन बल्लेबाजी ने अर्धशतक ठोका.  हेड ने 57 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की बदौलत 69 रन बनाए. तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 84 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 86 रन बनाए. इसके अलावा स्टीन स्मिथ ने भी नाबाद 80 रन बनाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 46.5 ओवर में 291 रन बनाकर मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story