DC vs CSK IPL 2023: चेन्नई ने शान से मारी प्लेऑफ में एंट्री, अंतिम मुकाबले में दिल्ली को 77 रन से हराया

 
DC vs CSK IPL 2023: चेन्नई ने शान से मारी प्लेऑफ में एंट्री, अंतिम मुकाबले में दिल्ली को 77 रन से हराया

DC vs CSK IPL 2023: डबल हेडर का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी और मैच 77 रन से हार गई.चेन्नई के लिए गेंद के साथ दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए. वहीं मथीशा पाथिराना और महेश तीक्ष्णा ने दो-दो विकेट लिए.

https://twitter.com/IPL/status/1659918464272961537?s=20

इस जीत के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है. चेन्नई ने 14 लीग मैच में आठ जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ 17 अंक हासिल किए हैं. वहीं, दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी.अब चेन्नई के खिलाड़ी दुआ करेंगे कि लखनऊ अपना आखिरी मैच हार जाए. इस स्थिति में चेन्नई दूसरे स्थान पर रहकर पहला क्वालिफायर खेलेगी और इस टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली की पारी- 146/9

224 रन के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही है और पांच रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा. तुषार देशपांडे ने पृथ्वी शॉ को 5 रन के निजी स्कोर पर अंबाती रायुडू के हाथों कैच कराया.इसके बाद 5वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपक चाहर ने फिल सॉल्ट को अजिंक्य रहाणे के आउट कैच आउट करवा दिया. अगली गेंद पर चाहर ने राइली रूसो को बोल्ड कर दिया. बता दें कि चाहर के पास हैट्रिक का मौका था लेकिन चूक गए. हालांकि वार्नर ने एक छोर संभाले रखा और शानदार पारी खेलते हुए 32 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

https://twitter.com/IPL/status/1659918750043484160?s=20

वहीं दूसरे छोर से विकेटों का गिरना जारी रहा और यश ढुल 13 तथा अक्षर पटेल 15 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन 16वें ओवर के बाद दिल्ली की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई. 17वें ओवर की पहली गेंद पर पथिराना ने अमन खान को 7 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर को गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करवा दिया. उन्होंने 58 गेंद पर 86 रन का पारी खेली. इसके बाद 20वें ओवर में तीक्षणा ने लगातार 2 विकेट लिए लेकिन हैट्रीक से टूक गए.

चेन्नई की पारी- 223/3 (DC vs CSK IPL 2023)

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने तीन विकेट खोकर 223 रन बनाए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरूआत काफी शानदार रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ते हुए शतकीय साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत चेतन सकारिया ने गायकवाड़ को आउट कर किया. आउट होने से पहले गायकवाड़ ने कॉन्वे के साथ 141 रन की साझेदारी की जिसमें उनका योगदान 79 रन का रहा.

गायकवाड़ के आउट होने के बाद भी कॉन्वे की शानदार पारी जारी रही और उन्होंने शिवम दूबे के साथ मिलकर 21 गेंदों पर 44 रन की साझेदारी कर डाली.हालांकि इसके तुरंत बाद 3 गेंदों के अंदर दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. आउट होने से पहले डेवोन कॉन्वे ने 87 रन की पारी खेली वहीं शिवम दुबे ने 22 रन बनाए.अंत में आकर रवींद्र जडेजा ने 7 गेंद पर 20 रन की नाबाद तेज तर्रार पारी खेल टीम को स्कोर 200 के पार पहुंचाया. वहीं धोना ने नाबाद 5 रन बनाए.

DC vs CSK की प्लेइंग 11

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
शिवम दूबे
ड्वेन प्रिटोरियस
दीपक चाहर
मिशेल सेंटनर
सिसंडा मगाला
तुषार देशपांडे

दिल्ली

डेविड वार्नर (c)
फिलिप साल्ट (w)
मिशेल मार्श
रिले रोसौव
मनीष पांडे
अमन हकीम खान
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
मुकेश कुमार
इशांत शर्मा
खलील अहमद

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story