DC vs CSK IPL 2023: चेन्नई का खेल बिगाड़ने उतरेगी दिल्ली, जानें पिच और मैच की पूरी डिटेल्स

 
DC vs CSK IPL 2023: चेन्नई का खेल बिगाड़ने उतरेगी दिल्ली, जानें पिच और मैच की पूरी डिटेल्स

DC vs CSK IPL 2023: शनिवार, 10 अप्रैल को डबल हेडर का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जाने वाला है. आईपीएल (IPL 2023) का ये 55वां मैच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर होंगे. चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जगह बनाने के लिए अपने इस अंतिम मैच को हर हार में जीतना होगा. वहीं दिल्ली की टीम चेन्नई को इस आखिरी मैच में मात देकर उसका खेल बिगाड़ सकती है. ये मैच दोनों टीमों का अंतिम मैच होने वाला है. तो आइए इस मैच से पहले पिच और प्लेंइग 11 के बारे में जानते हैं.

डिटेल्स – मैच नंबर 67 (IPL 2023)

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

दिन – शनिवार, 20 मई 2023

समय – दोपहर 3:30 बजे

मैदान – अरुन जेटली, दिल्ली

दोनों टीमों का सफर

इस समय चेन्नई की टीम 13 मैच खेल चुकी है. जहां उसे 7 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है जबकि उसका एक मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में टीम के 15 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली की टीम ने 13 मैचों में 5 जीत और 8 हार प्राप्त कीं हैं जिसके चलते दिल्ली 10 प्वाइंट्स लेकर नंबर 9 पर बनी हुई हैं,

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बनी है. यहां पर बल्लेबाज छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड का फायदा उठाकर आसानी से छक्के चौके लगा सकते हैं. इस पिच गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिलती है तो स्पिनर्स बेअसर नजर आते हैं. इस मैदान पर 4 मैच पहले और 9 मैच दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीमें जीती हैं. यहां पहली पारी का एवरेज स्कोर 139 और दूसरी पारी की एवरेज स्कोर 133 रन है जबकि उच्चतम स्कोर 213 और न्यूनतम स्कोर 121 रन है.

https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1659423637861195777?s=20

DC vs CSK की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
शिवम दूबे
ड्वेन प्रिटोरियस
दीपक चाहर
मिशेल सेंटनर
सिसंडा मगाला
तुषार देशपांडे

दिल्ली

डेविड वार्नर (c)
फिलिप साल्ट (w)
मिशेल मार्श
रिले रोसौव
मनीष पांडे
अमन हकीम खान
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
मुकेश कुमार
इशांत शर्मा
खलील अहमद

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story