DC vs KKR IPL 2023: कोलकाता को दिल्ली ने रोमांचक मैच में रौंदकर हासिल की टूर्नामेंट की पहली जीत

 
DC vs KKR IPL 2023: कोलकाता को दिल्ली ने रोमांचक मैच में रौंदकर हासिल की टूर्नामेंट की पहली जीत

DC vs KKR IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) को आईपीएल (IPL 2023) के 28वें मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 127 रन बनाए. दिल्ली की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 128 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. ये इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत है. इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजी ने पहले शानदार गेंदबाजी की फिर बाकी का काम दिल्ली के बल्लेबाजों ने कर दिया. 6 मैचों में ये दिल्ली की लगातार 5 हार के बाद पहली जीत हैं.

DC की पारी - 128/6

दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने इम्पैक्ट प्लेयर पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी की शुरूआत की. टीम को पहला झटका 38 रन के स्कोर पर पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉ के रूप में लगा. शॉ ने 11 गेंदों में 13 रन बनाए. इसके बाद दिल्ली को दो बड़े-बड़े झटके जल्दी ही लगे और मिशेल मार्श 2 और फिलिप शॉल्ट 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में कप्तान वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़या और स्कोर 93 के पार पहुंचाया.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड वॉर्नर ने बनाए. उन्होंने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. वॉर्नर ने 41 गेंदों में 11 चौकों के साथ 57 रन की पारी खेली. वॉर्नर के अलावा मनीष पांडे ने 23 गेंदों में 2 चौकों के साथ 21 रन बनाए. दिल्ली के लिए अमन खान ने 0, ललित यादव ने 4 और अक्षर पटेल ने 19 रन बनाए. केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय और नितीश राणा ने 2-2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1649109676683059200?s=20

KKR की पारी - 127

इस मैच में केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने नंबर 8 पर आकर 31 गेंदों 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 38 रन की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा जेसन रॉय ने 39 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और एनरिच नार्किया ने 2-2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1649098243299766272?s=20

DC VS KKR की प्लेइंग 11

दिल्ली

डेविड वार्नर (कप्तान)

फिलिप शॉल्ट (विकेटकीपर)

मिशेल मार्श

मनीष पांडे

अक्षर पटेल

अमन खान

ललित यादव

कुलदीप यादव

ईशांत शर्मा

मुकेश कुमार

एनरिच नार्किया

कोलकाता

लिटन दास (विकेटकीपर)

जेसन रॉय

नीतीश राणा (कप्तान)

मंदीप

रिंकू सिंह

आंद्रे रसेल

सुनील नारायण

उमेश यादव

वेंकटेश अय्यर

कुलवंत

वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story