DC vs MI: धरी रह गई चालाकी! एक पैर पर घूमकर छक्का मारने चला था बैटर, फील्डर ने कर दिया खेला, देखें वीडियो

 
DC vs MI: धरी रह गई चालाकी! एक पैर पर घूमकर छक्का मारने चला था बैटर, फील्डर ने कर दिया खेला, देखें वीडियो

DC vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां दिल्ली की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 13 ओवर में 98 रन बना लिए हैं. इस मैच में मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी नेहल वढेरा ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसने मैदान पर हल्ला मचा दिया. उन्होंने दिल्ली के लिए डेब्यू मैच खेल रहे यश ढुल को पवेलियन की रहा दिखा दी. इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यश के शानदार शॉट को नेहल ने दबोचा

इस मैच में मनीष पांडे के आउट होने के बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे बल्लेबाज यश ढुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. दिल्ली की लड़खड़ती पारी को यश से काफी ज्यादा उम्मीद थीं लेकिन वो 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर रिले मेरेडिथ की शॉट गेंद पर पुल शॉट खेलने के लिए गए और थर्डमैन और डीप मिडविकेट की ओर कैच थमा बैठे.

WhatsApp Group Join Now

यश ढुल ने जब शॉट लगाया तो एक समय लगा की गेंद छक्के के लिए चली जाएगी लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे नेहल वढेरा ने भागते हुए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. वो बाउंड्री के काफी ज्यादा करीब थे लेकिन उन्होंने बचते हुए कैच को सेफ तरीके से पूरा किया. इस मैच में मुंबई की स्पिन गेंदबाजों ने दिल्ली के उपर शिकंजा कस लिया है.

https://twitter.com/IPL/status/1645803573274624005?s=20

DC VS MI की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली

पृथ्वी शॉ
डेविड वार्नर (कप्तान)
मनीष पांडे
यश ढुल
रोवमैन पॉवेल
ललित यादव
अक्षर पटेल
अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर)
कुलदीप यादव
एनरिक नार्जे
मुस्तफिजुर रहमान

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
नेहल वढेरा
ऋतिक शौकीन
अरशद खान
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
रिले मेरेडिथ

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story