DC vs RCB: Phil Salt ने सिराज को जमकर कूटा, 2 गेंदों पर ठोक डाले दो गगनचुंबी छक्के, देखें वीडियो

 
DC vs RCB: Phil Salt ने सिराज को जमकर कूटा, 2 गेंदों पर ठोक डाले दो गगनचुंबी छक्के, देखें वीडियो

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) ने अपनी विस्फोटक पारी से दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में तहलका मचा दिया है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स टीम के मैन गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जमकर कर पिटाई कर डाली. सिजराज की साल्ट द्वारा इस जबरदस्त पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से आग लगा रहा है. ये वीडियो दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2023) के 50वें मैच का है. इस वीडियो को दिल्ली के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.

सिराज को दों गेंदों में लगाए 2 छक्के

दरअसल ये वीडियो दिल्ली की पारी के दौरान का है जहां बैंगलोर की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दिल्ली कैपिटल्स की पारी का पांचवा ओवर डालने के लिए आए. उनके सामने फिल साल्ट बल्लेबाजी कर रहे थे. सिराज ने ओवर की पहली गेंद उनको बाउंसर डाली जिस पर वो पुल शॉट खेलने गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के उपर से छक्के के लिए चली गई.

WhatsApp Group Join Now

साल्ट यहीं नहीं रूके उन्होंने सिराज की अगली लेंथ गेंद को कवर्स के उपर से उठाकर मार दिया और गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गिरी. इसी के साथ सॉल्ट ने सिराज को 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़े दिए. इससे अगली गेंद सिराज ने पैड की ओर डाली जिसे साल्ट ने फिलिक कर दिया और गेंद एक बाउंस के साथ चौके के लिए चली गई. इस ओवर में साल्ट ने जमकर रन लूटे.

https://twitter.com/IPL/status/1654890111975444482?s=20

साल्ट इस मैच में खबर लिखे जाने तक 41 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों के साथ 82 रन की नाबाद पारी खेल चुके हैं. वहीं दिल्ली बैंगलोर से मिल 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 2 विकेट पर 159 रन बना चुकी है.

RCB vs LSG की प्लेइंग 11

बैंगलौर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (C)
अनुज रावत
ग्लेन मैक्सवेल
महिपाल लोमरोर
दिनेश कार्तिक (W)
केदार जाधव
वानिंदु हसरंगा
कर्ण शर्मा
मोहम्मद सिराज
जोश हेजलवुड

दिल्ली

डेविड वार्नर (c)
फिलिप साल्ट (w)
मिशेल मार्श
रिले रोसौव
मनीष पांडे
अमन हकीम खान
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
मुकेश कुमार
इशांत शर्मा
खलील अहमद

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story