DC vs SRH IPL 2023: हैदराबाद ने जीता टॉस, होमग्राउंड पर दिल्ली करेगी पहले गेंदबाजी

DC vs SRH IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच आज का डबल हैडर का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर तो वहीं हैदराबाद की कप्तानी एडन मार्करम के हाथों में है. दिल्ली की टीम ने 7 मैचों में सिर्फ 2 जीत हासिल की हैं और 4 प्वाइंट लेकर टीम नंबर 10 पर बनी हुई है.
जबकि हैदराबाद का भी सेम हाल है उन्होंने भी 7 मैचों में सिर्फ 2 मैच ही जीत हैं उनके 4 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में 10 नंबर पर बनी हुई है. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें पिछली बार आईपीएल (IPL 2023) के 34वें मैच में टकराई थीं. जिसमें दिल्ली ने इस सीजन की पहली जीत हासिल करते हुए हैदराबाद को 7 रन से हराया था.
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बनी है. यहां पर बल्लेबाज छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड का फायदा उठाकर आसानी से छक्के चौके लगा सकते हैं. इस पिच गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिलती है तो स्पिनर्स बेअसर नजर आते हैं. इस मैदान पर 4 मैच पहले और 9 मैच दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीमें जीती हैं. यहां पहली पारी का एवरेज स्कोर 139 और दूसरी पारी की एवरेज स्कोर 133 रन है जबकि उच्चतम स्कोर 213 और न्यूनतम स्कोर 121 रन है.
SRH vs DC की प्लेइंग 11
दिल्ली
डेविड वार्नर (कप्तान)
फिलिप शॉल्ट (विकेटकीपर)
मिशेल मार्श
मनीष पांडे
अक्षर पटेल
अमन खान
ललित यादव
कुलदीप यादव
ईशांत शर्मा
मुकेश कुमार
एनरिच नार्किया
हैदराबाद
अभिषेक शर्मा
हैरी ब्रूक
एडेन मार्करम (कप्तान)
मयंक अग्रवाल
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
मार्को जानसन
वाशिंगटन सुंदर
मयंक मारकंडे
भुवनेश्वर कुमार
टी नटराजन
उमरान मलिक
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी