DCvsKKR: पृथ्वी शॉ की धुआँधार पारी से पस्त हुआ केकेआर, खेली सबसे तेज़ फ़िफ्टी

  
DCvsKKR: पृथ्वी शॉ की धुआँधार पारी से पस्त हुआ केकेआर, खेली सबसे तेज़ फ़िफ्टी

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. दिल्ली कैपिटल्स ने कल अपने 7वें मुकाबले में केकेआर (KKR) को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई है. बतादें केकेआर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 154 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने लक्ष्य को 16.3 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया. केकेआर की यह 7वें मैच में 5वीं हार है. टीम पॉइंट टेबल में अब 5वें नंबर पर है.

https://twitter.com/IPL/status/1387823309161631746?s=20

पृथ्वी शॉ ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ (82) और शिखर धवन (46) ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 132 रन जोड़े. धवन को पैट कमिंस ने आउट किया. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पृथ्वी शॉ ने दिल्ली की पारी के पहले ओवर में शिवम मावी के ओवर में 6 गेंद पर 6 चौके लगाए.

https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1387816390837473281?s=20

शॉ आईपीएल इतिहास में पहले ओवर में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने. शाॅ ने 41 गेंद का सामना किया. 11 चौके और 3 छक्के लगाए. पृथ्वी शॉ ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई. यह इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही. गौरतलब है इससे पहले दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी.

धवन ने सबसे ज्यादा रन के मामले में रैना को पीछे छोड़ा

शिखर धवन के मौजूदा सीजन में 311 रन हो गए हैं. साथ ही धवन IPL में सबसे ज्यादा 5508 रन के साथ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर रैना ने अब तक 199 मैच में 5489 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली अभी 6041 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं.

ये भी पढ़ें: कमिंस के बाद अब पूर्व ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज ने कोरोना की लड़ाई में दिया भारत का साथ, दान किए 41 लाख रुपये

Share this story

Around The Web

अभी अभी