Death Overs बने टीम इंडिया का सरदर्द,नहीं हुआ समाधान तो डुबा देंगे टीम इंडिया की लुटिया

 
Death Overs बने टीम इंडिया का सरदर्द,नहीं हुआ समाधान तो डुबा देंगे टीम इंडिया की लुटिया

भारतीय टीम (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जरूर जीत ली लेकिन उसकी सबसे बड़ी मुसीबत अभी भी वैसी ही बनी हुई है.डेथ ओवर्स (Death Overs) में भारतीय गेंदबाज लगातार खराब गेंदबाजी कर रहे हैं.

टीम इंडिया ने Death Overs में लुटा डाले इतने रन

एशिया कप 2022 से लेकर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज तक भारत ने जो भी मैच गंवाए हैं, उनमें डेथ ओवर्स में फ्लॉप बॉलिंग हार का एक बड़ा कारण रही है. टीम इंडिया ने इस दौरान पिछले 9 में से 6 मैचों में 27 डेथ ओवर्स में 354 रन लुटाए हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने खोली भारतीय गेंदबाजी की पोल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवरों में 73 रन खर्च किए. इस खराब गेंदबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका ने 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह मुकाबला भारतीय टीम ने 49 रन से गंवाया.

गुवाहाटी में खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी आखिरी 5 ओवरों में भारतीय गेंदबाजो ने 78 रन दिए. नतीजा यह हुआ कि 237 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद भारत यह मैच महज 16 रन से ही जीत सका.

WhatsApp Group Join Now
Death Overs बने टीम इंडिया का सरदर्द,नहीं हुआ समाधान तो डुबा देंगे टीम इंडिया की लुटिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी यही हाल था

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी के कारण ही गंवाया था. मोहाली में हुए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 55 रन की जरूरत थी.

लेकिन यहां भारतीय गेंदबाजों की डेथ ओवर्स में ऐसी पिटाई हुई कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 गेंद बाकी रहते ही जीत गई. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखिरी 5 ओवरों में 63 रन जड़े थे. भारत यह मुकाबला आखिरी ओवर में जीत सका था.

Death Overs बने टीम इंडिया का सरदर्द,नहीं हुआ समाधान तो डुबा देंगे टीम इंडिया की लुटिया

Death Overs ही थे एशिया कप में बाहर होने का कारण

एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबलों में भारतीय टीम पहले खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 181 रन और श्रीलंका के खिलाफ 173 रन का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई थी. दोनों मैचों में भारतीय टीम ने खराब गेंदबाजी की और उसे एशिया कप से बाहर होना पड़ा.

यहां सबसे ज्यादा खराब गेंदबाजी भी डेथ ओवर्स में ही हुई. पाकिस्तान ने आखिरी चार ओवर में 43 रन और श्रीलंका ने आखिरी चार ओवर में 42 रन बनाकर भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: PKL 2022- वर्ल्ड कप के साथ मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल तड़का,शुरू हो रहा प्रो कबड्डी का 9वां सीजन

Tags

Share this story