TATA IPL 2022, MI Vs DC: ललित और अक्षर के दम पर दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से चटाई धुल

 
TATA IPL 2022, MI Vs DC: ललित और अक्षर के दम पर दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से चटाई धुल

TATA IPL 2022, MI Vs DC: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जीत के लिए मिले 178 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 19 वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया. दिल्ली के लिए ललित यादव ने नाबाद 48 और अक्षर पटेल ने नाबाद 38 रनों की आतिशी पारी खेली.

दिल्ली की टीम को पारी के चौथे ओवर में डबल झटका लगा. जब लेग स्पिनर मुरूगन अश्विन ने पहले टिम सेफर्ट को 21 रन बोल्ड कर किया और उसके एक गेंद बाद मंदीप सिंह को शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत एक रन बनाकर टाइमल मिल्स की गेंद पर टिम डेविड के हाथों कैच आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद पृथ्वी शॉ भी 24 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हो गए. पृथ्वी शॉ को बासिल थम्पी ने ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. इसके एक गेंद बाद ही बासिल थम्पी ने दिल्ली की कमर तोड़ दी उन्होंने वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया.

मुंबई के लिए मैच में अपनी तीसरी विकेट लेत हुए बासिल थम्पी ने शार्दुल ठाकुर को 22 रन पर रोहित के हाथों कैच आउट करा दिया. इन झटकों के बाद बाद ललित यादव और अक्षर पलेट ने पारी को अंतिम ओवरों तक संभाले रखा और बिना कोई विकेट गंवाए टीम को जीत दिला दी. ललित ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 38गेंदों में 4 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से 48 रन बनाए. जबकि अक्षर पलेट ने 38 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के और 2 चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई.

मुंबई की पारी

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की ओर से पारी की शुरूआत करने कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन आए. इन दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 67 रन जोड़े.

मुंबई की टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा 32 गेंदों पर 41 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. दिल्ली को दूसरी सफलता भी कुलदीप यादव ने दिलाई. उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह को 8 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद तिलक वर्मा 15 गेंदों में 22 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर पृथ्वी शॉ को कैच थमा बैठे. मुंबई की टीम इस तीसरे झटके से उभर पाती उससे पहले कुलदीप यादव ने टीम के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को 3 रन पर आउट कर टीम को चौथा झटका दिया. मुंबई को पांचवा झटका टिम डेविड के रूप में लगा. डेविड मात्र 12 रन बनाकर खलील अहमद का दूसरा शिकार बने.

मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन टीम के सालामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बनाए. ईशान ने नाबाद 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के भी जड़े. जबकि दिल्ली के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. दिल्ली के लिए 2 विकेट तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी चटकाए.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022, MI Vs DC: ईशान के इस शॉट ने दिला दी धोनी की याद, देंखे ये वीडियो

जरूर देखें : IPL Salary Structure: खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से कैसे मिलते हैं पैसे?

https://www.youtube.com/watch?v=apjTQ515Rvs

Tags

Share this story