IPL 2022: Delhi Capitals के लिए खतरे की घंटी, YOYO टेस्ट में फेल हुए पृथ्वी

IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 की शुरूआत होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है. दिल्ली टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपना यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं.
बीसीसीआई ने जो भारतीय खिलाड़ी चोट से उभरकर IPL में वापसी कर रहे हैं, उन्हें आईपीएल खेलने से पहले अपनी फिटनेस को सबित करने के लिए YOYO टेस्ट में पास होने की अनिवार्यता रखी है. इसी कड़ी में पृथ्वी शॉ ने बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना यो-यो टेस्ट दिया. जिसमें वो फेल हो गए. आईपीएल खेलने के लिए YOYO टेस्ट पास करना जरूरी है।
बीसीसीआई के नियम और शर्तों के मुताबिक YOYO टेस्ट पास करने के लिए आपको कम-कम से 16.5 अंक लाने होते हैं. तब जाकर आपका YOYO टेस्ट क्लियर हो पाता है. पर पृथ्वी शॉ अपने इस YOYO टेस्ट में सिर्फ 15 प्वाइंट्स ही ला सके. जिसके चलते वो इस टेस्ट में बुरी तरह फेल हो गए. YOYO टेस्ट में फेल होने के बाद पृथ्वी शॉ अब IPL 2022 में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है.
बता दें कि पृथ्वी शॉ तीन रणजी मैच खेल कर YOYO टेस्ट देने बेंगलुरू पहुंचे थे. इसलिए उनके इस टेस्ट में फेल होने की वजह थकान को भी क्रिकेट के जानकार मान रहे हैं। पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में 53 मैच खेलते हुए 146.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 1305 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनके बल्ले से अभी तक कोई भी शतक नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें : IPL 2022: Hardik Pandya को आईपीएल के लिए मिला ग्रीन सिग्नल, पास किया YOYO टेस्ट