Delhi Capitals ने IPL 2022 के लिए जारी की अपनी नई जर्सी, देखें पहली झलक 

 
Delhi Capitals ने IPL 2022 के लिए जारी की अपनी नई जर्सी, देखें पहली झलक 
शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 26 मार्च से आईपीएल 2022 के आगामी सीजन के लिए अपनी नई ऑफिशियल जर्सी को लॉन्च किया.  फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार पहली कुछ जर्सी टीम होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम पर डीसी फैंस को चयन करने के लिए दी गई थीं. दिल्ली राजधानियों के अंतरिम सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा, "यह आईपीएल का एक नया सीजन है और हम इस ब्रांड न्यू जर्सी में अपने खिलाड़ियों को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं." https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1502521195853320192?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502521195853320192%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fthebridge.in%2Fcricket%2Fdelhi-capitals-unveils-new-jersey-29962 दिल्ली कैपिटल्स  27 मार्च को ब्रेबर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना सीजन शुरू करेगी. आईपीएल 15 को चार स्थानों -मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबर्न स्टेडियम, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे में एमसीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में  26 मार्च से 2 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने भी अपनी नई जर्सी को पेश किया था. इस बार आईपीएल में लखनऊ और गुजरात की दो नई टीमें एंट्री कर रही और ग्रुप्स फॉर्मेट के तहत लीग स्टेज के मुक़ाबले खेले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Sri Lanka के फास्ट बॉलर लसिथ मलिंगा बने Rajasthan Royals के बॉलिंग कोच, इस खिलाड़ी को मिली है कप्तानी

Tags

Share this story