Delhi Marathon 2023 की हुई शुरूआत, कीनिया के धावक डेविड रुदिशा ने दिखाई मैराथन को हरी झंडी

 
Delhi Marathon 2023 की हुई शुरूआत, कीनिया के धावक डेविड रुदिशा ने दिखाई मैराथन को हरी झंडी

Delhi Marathon 2023: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से अपोलो टायर दिल्ली मैराथन की शुरुआत हो गई है. जानकारी के अनुसार कीनिया के मध्यम दूरी के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट धावक डेविड रुदिशा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली मैराथन का यह सातवां संस्करण है. इसका रूट हुमायूं टॉम्ब, लोधी गार्डन और खान मार्केट समेत शहर के प्रमुख स्थलों को कवर करेगा.

बता दें कि इवेंट को एथलेटिक्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा भारत की राष्ट्रीय मैराथन चैंपियनशिप के लिए मान्यता प्राप्त है और ये इवेंट सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगझोऊ में आगामी एशियाई खेलों के लिए क्वालीफायर( Asian Games Qualifire) है. इस आयोजन में बाकी धावकों के साथ-साथ विकलांग लोग भी दूरी तय करते हुए दिखाई देंगे. बता दें कि इस इवेंट में पांच अलग-अलग स्पर्धाओं - ओपन मैराथन, एलीट मैराथन, हाफ़ मैराथन, 10K और 5K रन में करीब 16,000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1629620227762982912?s=20

भारत से इन्होंने लिया हिस्सा (Delhi Marathon 2023)

साल 2021 में पुरुषों के ‘एलीट रेस चैंपियन’ बनने वाले भारत के शीर्ष धावक श्रीनू बुगाथा समेत महिलाओं की एलीट रेस की डिफेंडिंग चैंपियन ज्योति सिंह गावटे और ए बेलियप्पा ने इस प्रतियोगिता (Delhi Marathon 2023) में हिस्सा लेने की पुष्टि की है.ज्योति गावटे ने पिछले साल तीन घंटे एक मिनट और 20 सेकेंड का समय लेते हुए पोडियम फ़िनिश किया था. AFI के मुताबिक़ इस साल महिलाओं को एशियाई खेलों को क्वालिफाई करने के लिए 2:37:00 समय में अपनी रेस ख़त्म करनी होगी.

श्रीनू बुगाथा अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से ट्रैक पर उतरेंगे. साल 2021 में उन्होंने 2:14:59 समय में रेस समाप्त करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन दिया था. AFI के मुताबिक़ इस साल पुरुषों को एशियाई खेलों के लिए क्वालीफ़ाई करने के लिए 2:15:00 समय में अपनी रेस पूरी करनी होगी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story