Dhoni Dance Video: धोनी ने हार्दिक के साथ की गंदी बात, सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा है बवाल, देखें

  
Dhoni Dance Video: धोनी ने हार्दिक के साथ की गंदी बात, सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा है बवाल, देखें

Dhoni Dance Video: एमएस धोनी (MS Dhoni) और न्यजीलैंड दौरे पर भारत के टी20 कप्तान रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी और पांड्या के साथ सिंगर बादशाह के गाने (Badshah Song) भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जोरदार धमाल मचा दिया है. इस वीडियो को धोनो की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

ये वीडियो दुबई का है. जहां धोनी और पांड्या एक जन्मदिन पार्टी में पहुंचे थे. जहां बादशाह भी आए थे. इस दौरान ये सभी मिल गए और इन्होंने हिंदीं गानों पर जमकर मजा लिया. जहां हार्दिक और धोनी को बादशाह के साथ जमकर ठिरकते हुए देखा जा सकता है.

बीड़ी जला ले पर हार्दिका का तहलका

इस दौरान का एक वीडियो अब पांड्या ने भी शेयर किया है. जिसमें बीड़ी जला ले जिगर से पिया गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है और पांड्या और धोनी दोनों अपने डांस का जलावा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं.

साक्षी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एमएस धोनी साथी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ बादशाह के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. सभी एक दूसरे के कंधे पर हाथ डाले खड़े हैं, और बादशाह द्वारा गाए जा रहे उन्ही के गाने पर थिरक रहे हैं. इस दौरान सभी को काफी खुश देखा जा रहा है.

https://twitter.com/shivamsport/status/1596688963796107264?s=20&t=JPDuN7tKftUlDmQm-epjcA

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में नजर आ रहे भारतीय क्रिकेटर्स के मूव्स को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए फैंस धोनी और हार्दिक के डांस की जबरदस्त बता रहे हैं. ये डांस वीडियो अब तक काफी लोगों के दिल जीत रहा है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी