क्या अंपायर के इस गलत फैसले ने बदला मैच का रूख, राहुल और क्रुणाल ने खोली सच्चाई, देखें Video

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में TATA IPL 2022 का एलिमिनेटर (Eliminator) लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया. इस मैच में एक समय ऐसा आया जब खिलाड़ी और अंपायर आमने-सामने हो गए. जहां लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या अंपायर के फैसले पर नाराजगी दिखाते नजार आए.
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस इस हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में राहुल और क्रुणाल का अंपायर के साथ का रवैया देखने लायक हैं. अंपायर साफ तौर पर कहते हुए दिख रहे हैं कि मेरा फैसला ही आखिरी है.

जब लखनऊ के तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा ओवर डाल रहे थे. तब लेग अंपायर माइकल गॉफ (Michael Gough) ने उनकी गेंद को नो बॉल दिया. जिसके बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल औक क्रुणाल पांड्या अंपायर से सवाल कर रहे थे. जिसके बाद अंपायर और खिलाड़ियो के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली.
इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. लखनऊ लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी. इसी के साथ बैंगलोर ने मैच 14 रनों से जीत लिया.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: योद्धा की तरह लड़े राहुल, पाटीदार की विराट पारी से बैंगलोर ने मारी क्वालीफ़ायर 2 में एंट्री