आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

 
आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की शूरूआत कतर और इक्वाडोर के बीच खेले गए पहले मैच से हुई. जहां पर एक फैंस को एक जबरदस्त मैच देखने को मिला. इस मैच में दर्शकों को काफी ज्यादा रोमांचक पल देखने को मिले. जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

रविवार को हुए इस मैच में कतर को इक्वाडोर के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में होम टीम कतर एक भी गोल तक नहीं कर पाई. ऐसे में इस वर्ल्ड कप का पहला गोल काफी रोमांचक रहा जिसे इक्वाडोर के एननर वेलेंसिया ने किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now

एननर वालेंसिया ने दिखाया कमाल

इक्वाडोर के लिए कप्तान एननर वालेंसिया (Ennore Valencia) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मैच के तीसरे मिनट में गोल किया लेकिन रिव्यू में पाया गया कि बॉल गोल पोस्ट के कॉर्नर पर पहले लगी है इसीलिए इसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने फिर से हिम्मत दिखाते हुए गोल कर दिया.

जब मैच 16वें मिनट में था. तब गोलकीपर साद अब्दुल्ला अल शीब ने बॉक्स के अंदर फाउल किया जिसके बाद पीला कार्ड दिखा दिया गया. जिसके चलते कतर ने इक्वाडोर को पेनल्टी शुटआउट दे दिया. जहां कप्तान एननर वालेंसिया ने सीधे किक मारते हुए बॉल को गोलपोस्ट के बाहर भेज दिया और इस तरह फीफा वर्ल्ड कप 2022 में का पहला गोल हुआ.

https://www.youtube.com/watch?v=P_wqj83h4ZU

FIFA World Cup 2022: आज के मैच

आज फीफा वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले जाने हैं. जहां पर तीन टीमों को जीत तो तीन टीमों को हार मिलना पक्का है. ऐसे में ईरान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जीत दर्ज कर सकती है. वहीं नीदरलैंड और अमेरिका भी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार हैं.

1. इंग्लैंड vs ईरान – शाम 6:30 बजे

2. नीदरलैंड vs सेनेगल- रात 9:30 बजे

3. अमेरिका vs वेल्स – रात 12:30 बजे

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story