IPL 2021: ऑरेंज आर्मी के लिए निराशाजनक शुरुआत, कप्तान वार्नर ने गेंदबाजों पर फोड़ा सारा ठिकरा

 
IPL 2021: ऑरेंज आर्मी के लिए निराशाजनक शुरुआत, कप्तान वार्नर ने गेंदबाजों पर फोड़ा सारा ठिकरा

IPL 2021: आईपीएल में कल एक और शानदार मुकाबला खेला गया जहाँ डेविड वार्नर की ऑरेंज आर्मी के लिए सीजन का आगाज बेहद ही निराशाजनक रहा. चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 रन से हरा दिया. ओएन मॉर्गन की केकेआर ने बल्लेबाजी के दौरान हैदराबाद के सभी गेंदबाजों पर जमकर रन बरसाए.

वही इस मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर बेहद निराश हैं. उन्होंने इस हार का सारा ठिकरा अपने गेंदबाजों पर फोड़ा है. वार्नर के मुताबिक उनकी टीम को गेंदबाजी के दौरान अधिक रन खर्च करने की वजह से हार मिली है.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा है कि उनकी टीम गेंदबाजी में रणनीति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी और उसने अंत में ज्यादा रन लुटा दिए.

WhatsApp Group Join Now

इस पिच पर ज्यादा रन बनने की नहीं थी उम्मीद: डेविड वार्नर

वार्नर ने कहा, "मुझे नहीं लग रहा था कि इस पिच पर ज्यादा रन बनेंगे. नाइट राइडर्स ने स्थिति को बखूबी समझा और अच्छा साझेदारी की. हम अपनी रणनीति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और अंत में काफी रन लुटाए."

आपको बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने नितीश राणा के 80 रन और राहुल त्रिपाठी के 53 रनों की बदौलत 20 ओवर में 187 रन बना डाले थें. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन तक ही पहुँच पाई थी.

वापसी की है पूरी उम्मीद: वार्नर

हालंकि पहले मैच में हार से हैदराबाद के कप्तान वार्नर ज्यादा चिंतित नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम जल्द ही वापसी करने में कामयाब होगी. उनके मुताबिक केकेआर वाले मैच में ओस ने भी फासला बढ़ाया था.

कप्तान ने कहा, "ओस ने भी फासला बढ़ाया. ऐसी स्थिति में गेंदबाजों के खिलाफ हिट करना आसान नहीं होता. हम पहला मैच जीतना पसंद करते लेकिन इस मैदान पर हमें चार और मुकाबले खेलने हैं."

केकेआर के खिलाफ मिली हार की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर खिसक गया है. 

Tags

Share this story