Shoaib Malik Sania Mirza के तलाक का सच आया सामने, सोशल मीडिया से हुआ दूध का दूध पानी का पानी

 
Shoaib Malik Sania Mirza के तलाक का सच आया सामने, सोशल मीडिया से हुआ दूध का दूध पानी का पानी

Shoaib Malik Sania Mirza: भारत की पूर्व महिला टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) आज कल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उनके चर्चाओं में आने की वजह उनका पति शोएब मलिक से तलाक है. जी हां एक बार फिर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की चर्चा जोर पकड़ रही हैं. इन दोनों के बीच पहले भी तलाक की खबरे काफी बड़ा मुद्दा बनीं थीं और अब एक फिर तलाक की बातें तुल पकड़े लगीं थीं. इस सब के बीच अब ऐसा कुछ सामने आया है जिस देखकर आप सभी के सारे सवाल दूर हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर दिखा तलाक का सच

दरअसल सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिशते का ताजा सूबूत देखने को मिला है. अब शोएब मलिक के एक सोशल मीडिया अपडेट के बाद फिर से दोनों के बीच तलाक की अफवाह हकीकत में बदलती दिख रही है. शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सानिया मिर्जा का नाम हटा दिया है. इससे पहले शोएब के इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में लिखा था, ‘एक सुपरवुमन का पति’. अब ये नजर नहीं आ रहा है. जिसके बाद फैंस दोनों के बीच तलाक हो चुका है ऐसा अनुमाम लगा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/UmairSandu/status/1686754721762074625?s=20

सानिया मिर्जा ने कब की शादी

जब सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से अप्रैल 2010 में शादी कर ली. इन दोनों की पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. आज इन दोनों का एक बेटा भी है. इस वक्त इन दोनों के तलाक की चर्चाएं जोरों पर हैं. लेकिन ये दोनों तलाक नहीं लेने वाले हैं ये पहले भी क्लियर हो गया था और अब भी ये बात पूरी तरह साफ हो चुकी है.

https://twitter.com/Wadoodkhan_/status/1685740477377871872?s=20

सानिया का करियर

सानिया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप से की थी. इसके बाद वो एक बड़ा नाम बनती चली गईं और उन्होंने भारत के बड़े मुकाम तक पहुंचाया. 2003 में विंबलडन चैंपियनशिप गर्ल्स डबल में खिताब भी जीता. एशियाई खेलों में सानिया ने चार स्वर्ण पदक जीते. साल 2007 में सानिया ने चार युगल खिताब जीते और एकल रैंकिंग में विश्व में 27वें नंबर पर जगह बना ली.

साल 2009 में सानिया ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में महेश भूपति के साथ मिक्स्ड डबल में पहला ग्रैंड स्लैम जीता. सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम हासिल किए हैं. सानिया को पद्मश्री अवार्ड, अर्जुन अवार्ड और राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड समेत कई सम्मान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story