फ़िटनेस: 90 की उम्र पार कर चुका ये खिलाड़ी मैदान पर जल्द करेगा वापसी
ऑस्ट्रेलिया के डग क्रोवेल उस दुर्लभ ग्रुप का हिस्सा हैं, जो 90 की उम्र में भी क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्होंने भले ही उच्चतम स्तर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व नहीं किया, लेकिन खेल के प्रति जुनून उन्हें 91 की उम्र में भी मैदान पहुंचा रहा है. अब वह जल्द ही वेटरंस क्रिकेट के लिए मैदान पर लौटेंगे. बतादें ऑस्ट्रेलिया में वेटरंस क्रिकेट ऐसा टूर्नामेंट हैं, जहां 60 से अधिक उम्र वाले खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. यह ऐसी प्रतिस्पर्धी लीग है, जिसमें डग क्रोवेल 15 साल से खेल रहे हैं.
डग क्रोवेल ने कहा, 'यह लीग उन लोगों के लिए है, जो अपना क्रिकेट करियर 30 या आसपास की उम्र में छोड़ देते हैं. उनमें खेलने की ललक बनी होती है और वो खुद को फिट रखते हैं' यह प्रतियोगिता कैसे अलग है, यह बताते हुए डग क्रोवेल ने एबीसी न्यूज से बातचीत में कहा, 'गेंद अब बल्ले पर उतनी तेज नहीं आती, जितना पहले आती थी. अब गेंद पर शॉट मारना आसान है क्योंकि आप तक गेंद धीमी गति से पहुंचती है'
मैं अभी भी फिट हूं: डग क्रोवेल
जब लोग 30 की उम्र में संन्यास ले लेते हैं, वहीं डग क्रोवेल का अब भी मानना है कि वह फिट हैं और मैदान पर आकर बल्ला घूमा सकते हैं व गेंदबाजी भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कहता रहता हूं कि कुछ साल मुझे खींच सकते हैं, लेकिन कौन जानता है. मैं अब भी फिट हूं और अपना आनंद ले रहा हूं और जब भी मेरा चयन होगा तो मेरे ख्याल से मैं खेलने जाऊंगा'
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, देखें लिस्ट