वाह क्या सिक्स है! Ellyse Perry ने आग उगलती गेंद पर घुटना टेक मार गगनचुंबी छक्का, देखें वीडियो

 
वाह क्या सिक्स है! Ellyse Perry ने आग उगलती गेंद पर घुटना टेक मार गगनचुंबी छक्का, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) इंडिया में धूम मचा रही हैं. पैर वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीरीज ने कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं. वो गेंद और बल्ले के साथ विरोधी टीम पर हमला बोल रही हैं. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर पा रही हो लेकिन उनके बल्ले से रन रूकने का नाम भी नहीं ले रहे हैं. उन्होंने दो मैचों में लगातार दो पचासे ठोक डाले है. इस दौरान उन्होंने कई हैरतअंगेज शॉट्स खेले हैं. पैरी ने सोमवार रात हुए मैच में दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन शॉट्स लगाए. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट आ रहे है.

पैरी ने कूटा तूफानी छक्का

इस मैच में आरसीबी के एलिस पैरी बल्लेबाजी कर रही थीं. तो वहीं दिल्ली के लिए 17वां ओवर डालने के लिए तारा नॉरिस गेंदबाजी कर रहीं थी. इस ओवर की पहली गेंद नॉरिस ने पैरी के पैड पर डाली. जिसके पैरी ने अपने ही स्टाइल में पूरी ताकत के साथ फ्लिक कर दिया. देखते ही देखते गेंद सीधा मैदान से बाहर जाकर गिरी और पैरी को एक शानदार छक्का दे गई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/wplt20/status/1635300166571036673?s=20

इसके बाद टीम को एलिस पैरी ने संभाला और अर्धशतक लगाया. पैरी ने 60 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 58 रन की पारी खेली. पैरी ने आरसीबी की पारी को आगे बढ़ाया और उनकी बदौलत ही आरसीबी इस स्कोर तक पहुंची. 

एलिस पैरी ने पहले भी जड़ा था पचासा

इस मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन एलिस पैरी ने बनाए. उन्होंने 39 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन की पारी खेली. वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए.

https://twitter.com/wplt20/status/1634207939736092677?s=20

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story