ENG vs AUS: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, जानें किस टीम को हुआ क्या नुकसान

 
ENG vs AUS: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, जानें किस टीम को हुआ क्या नुकसान

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच आज दोपहर 1:30 बजे से मैच खेले जाने वाला था. जो बारिश के चलते नहीं हो पाया. ये आज का दूसरा मैच था और ये भी बारिश की भेंट चढ़ गया. ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाने वाला थ लेकिन बारिश के चलते मैच शुरू ही नहीं हो पाया. यहां तक की इस मैच में टॉस भी नहीं हो पाया. जिसके बाद काफी समय तक बारिश के रूकने का इंतजार किया गया. और जब बारिश समय पर नहीं रूकी तो इस मैच को अंपायर द्वारा रद्द घोषित कर दिया गया.

https://twitter.com/ICC/status/1585932192747819009?s=20&t=D3AOlre9rIP0A8-P8iYB6Q

आपको बता दें कि इस मैच से पहले अंपायर्स ने 3 बार पिच के इंस्पेक्शन का समय तय किया लेकिन रूक रूक कर होती बारिश के बाद ये तय किया गया कि ये मैच नहीं खेला जाएगा. अंपयार ने मैच को रद्द करने की घोषण भारतीय समयनुसार 3 बजाकर 20 मिनट पर की. जिसके बाद बिना गेंद डाले मैच को रद्द कर दिया गया.इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) थे तो वहीं इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) थे.

WhatsApp Group Join Now

मैच रद्द होने से किसको फायदा किसे नुकसान

इस मैच के रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को 1-1 अंक दिया गया. इस एक अंक के साथ ही इंग्लैंड की टीम ग्रुप 1 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर आ गई है. इस वक्त दोनों टीमों के 3-3 अंक हो गए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये अच्छी खबर नहीं हैं.

अभी ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइन में पहुंचने की स्थिति कमजोर पड़ गई है. उसे यहां से सेमीफाइन में पहुंचने के लिए हर मैच खेलना होगा और बड़े अंतर से भी जीतना होगा. साथ ही इंग्लैंड की टीम के मैच हारने की उम्मीद भी करनी होगी.

https://twitter.com/ICC/status/1585898468035502082?s=20&t=XLNZAjDxW28Ka8ai3B7pCA

पिच रिपोर्ट

मेलबर्न की पिच अभी तक गेंदबाजों के लिए मददगार रही है लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना यहां मुश्किल नजर आया है. पिच स्लो हो जाती है बल्ले पर गेंद नहीं आती है और ग्राउंड के बाउंड्री बड़े होने की वजह से गेंदबाज और प्रभावी हो जाते हैं. मेलबर्न की पिच पर 160 का स्कोर अच्छा टोटल माना जाता है. शुक्रवार को दिन में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना भी है. ऐसे में इंद्रदेव इस महामुकाबले में खलल भी डाल सकते हैं.

ENG vs AUS मैच डिटेल्स

  • तारीख – 28 अक्टूबर
  • समय – 1:30 pm IST
  • टॉस – 1:00 pm IST
  • स्थान – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का अब तक का सफर

ऑस्ट्रेलिया का ये तीसरा मैच है, पिछले मैच में मार्कस स्टोइनिस ने रिकॉर्ड अर्धशतक लगाया था। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। आरोन फिंच अच्छी लय में दिखे हैं, हालांकि उनकी पारी धीमी रही थी।

ENG vs AUS: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, जानें किस टीम को हुआ क्या नुकसान

इंग्लैंड ने 2 मैच खेले हैं, 1 जीता है और दूसरे में आयरलैंड के हाथों हार मिली है। इस मैच में बटलर शून्य पर आउट हुए थे लेकिन जितने बड़े वह प्लेयर हैं उन्हें इस बार हमने अपनी ड्रीम11 में महत्वपूर्ण जगह दी है। बटलर अच्छी वापसी करने का दमखम रखते हैं।

AUS vs ENG की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया:

ENG vs AUS: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, जानें किस टीम को हुआ क्या नुकसान
  • आरोन फिंच (कप्तान)
  • डेविड वार्नर
  • मिचेल मार्श
  • ग्लेंन मैक्सवेल
  • मार्कस स्टोइनिस
  • टिम डेविड
  • मैथ्यू वेड (विकेट कीपर)
  • पेट कमिंस
  • मिचेल स्टार्क
  • एडम जाम्पा
  • जोश हेजलवुड

इंग्लैंड:

ENG vs AUS: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, जानें किस टीम को हुआ क्या नुकसान
CREDIT- Twitter
  • जोस बटलर (कप्तान और विकेट कीपर)
  • अलेक्स हेल्स
  • डेविड मलान
  • बेन स्टोक्स
  • हैरी ब्रूक
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • मोईन अली
  • सैम करन
  • क्रिस वोक्स
  • आदिल राशिद
  • मार्क वुड

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story