Eng vs Pak: कोरोना के कारण ईसीबी ने चुनी नई टीम, बेन स्टोक्स को सौंपी गई कप्तानी
Eng vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले, इंग्लैंड के खेमे में हुई कोरोना की दस्तक के कारण अब वनडे सीरीज के लिए नई टीम का ऐलान करना पड़ा है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है. गौरतलब है कि पुरानी टीम के 3 क्रिकेटरों समेत 7 सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐहितियातन पूरी टीम को आइसोलेट किया गया. जिसके बाद मज़बूरी में ईसीबी ने नई नवेली टीम घोषित की है.
18 सदस्यीय इंग्लैंड टीम की कप्तानी हरफनमौला बेन स्टोक्स को सौंपी गई है. वही इस टीम में 9 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
England call up nine uncapped players to their revised squad for the ODI series against Pakistan.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 6, 2021
Details ? https://t.co/ZV0VL0Ct4P pic.twitter.com/7wVWKFhWpH
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेले जाएँगे. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला आठ जुलाई को कार्डिफ में खेला जाएगा. दूसरा व तीसरा वनडे क्रमशः 10 जुलाई (लॉर्ड्स में) और 13 जुलाई (बर्मिंघम) में आयोजित होगा. इसके तीन दिन बाद 16 जुलाई से टी-20 सीरीज शुरू होगी.
बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज की शुरुआत 8 जुलाई से होगी. पहले मैच के लिए सिर्फ दो दिन बाकी रहते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सात खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुए हैं, इसलिए अन्य खिलाड़ियों की सुरक्षा हेतु सभी को मैदान पर उतरने से रोका गया है.
ये भी पढ़ें: खुलासा - श्रेयस अय्यर ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे मांकड़िंग नहीं करने के लिए सहमत हुए अश्विन