Eng vs Pak: 16 साल बाद इंग्लैंड करेगा पाकिस्तान का दौरा, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले देगा तैयारियों को अंतिम अंजाम
Eng vs Pak: इंग्लैंड की टीम आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी. 13 और 14 अक्टूबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो टी-20 मुकाबले खेले जाएँगे. दो मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा. यह दौरा दोनों ही टीमों के बीच ऐतिहासिक होने जा रहा है. दरअसल, इंग्लैंड की टीम 16 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी. इससे पहले अंग्रेजों ने 2005 में पाकिस्तान में कोई अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेला था.
इंग्लैंड की टीम 9 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी. हालांकि, पहले दोनों ही टीमों के बीच कराची स्टेडियम में टी-20 मैचों का आयोजन होना था, लेकिन पीसीबी ने परिचालन और लॉजिस्टिकल कारणों से वेन्यू में परिवर्तन कर दिया. बता दें कि 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है, उसके ठीक पहले यह दोनों टीमों के पास तैयारियों को अंजाम देने का अंतिम मौका होगा.
इसके बाद भी इंग्लैंड की टीम अगले साल सीमित ओवर की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. वहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले भी खेले जाएंगे.
जबकि दूसरी तरफ इंग्लैंड की महिला टीम पहली बार पाकिस्तान दौरे पर जाएगी. हीथर नाइट की अगुआई में टीम पाकिस्तान के खिलाफ सिमित ओवेरों की सीरीज खेलेगी. महिला टीम 17,19 और 21 अक्टूबर को तीन वन-डे मैच रावलपिंडी में खेलेगी.