ENG-W vs SA-W: अफ्रीकाई ओपनर्स ने ठोके तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को दिया 165 का लक्ष्य
इंग्लैड और साउथ अफ्रीका (ENG-W vs SA-W) के बीच आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैड की कप्तान हीथर नाइट टॉस हार गईं. और साउथ अफ्रीका की कप्तान सुने लुस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं. अब इंग्लैंड की टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए 165 रन बनाने होंगे. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइल में भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब इस मैच को जो टीम जीतेगी वो ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी.
साउथ अफ्रीका की पारी - 164/4
साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में पारी की शुरूआत लौरा वॉल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने की. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई. इन दोनों ने पारी की शुरूआत से ही आक्रामक रूख दिखा. इस मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. इससे इंग्लैंड की टीम शुरूआत में विकेट तक नहीं ले पाई.
सलामी बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
इस मैच में लौरा वॉल्वार्ट ने 44 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 53 रन की आतिशी पारी खेली. वो 14वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुईं. इसके साथ ही ताजमिन ब्रिट्स ने भी धमाकेदार पारी खेली. उन्होनें 55 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
इन दोनों के अलावा मैरिजाने काप ने 23 रन की नाबाद पारी खेली. तो वहीं च्लोए ट्रायॉन ने 3, नाडिने डि क्लर्क ने 0 और कप्तान सुने लूज ने 3 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए , सोफी एक्लस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए.
इंग्लैड और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
इंग्लैंड - डेनी वॉयट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नैट सिवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), सोफी एक्लस्टोन, कैथरीन ब्रंट, चार्ली डीन, साराह ग्लेन, लॉरेन बेल.
साउथ अफ्रीका - लौरा वॉल्वार्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मैरिजाने काप, सुने लूज (कप्तान) च्लोए ट्रायॉन, नाडिने डि क्लर्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, आयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
पिच रिपोर्ट
न्यूलैंड्स केप टाउन की पिच गेंदबाजों के लिए काफी ज्याद मददगार साबित होती है. यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाल होता है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिलती है. जिससे बल्लेबाजों का काफी ज्यादा दिक्कत होती है. ऐसे में पाकिस्तान की गेंदबाजी से भारत की बल्लेबाजी का मुकाबला होता हुआ नजर आएगा. स मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 154 रन हैं. जबिक दूसरी पारी का एवरेज स्करो 145 रन हैं.
इसके अलावा बीच के ओवर्स में इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. ये पिच दूसरी पारी में टूट तब स्पिनर कारगर साबित होते हैं. इस पिच पर टॉस जीतकर टीमें अक्सर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. ऐसे में इस पिच पर हरमनप्रीत कौर टॉस जीतकर क्या फैसला लेती हैं. ये देखने लायक बात होगी.
ये भी पढ़ें: ICC Women’s T20 World Cup 2023- 6 फरवरी से शुरू होंगे वार्म अप मैच, जानें टाइमिंग सहित पूरा शेड्यूल