इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, भारत के खिलाफ नही खेलेंगे टेस्ट सीरीज़

 
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, भारत के खिलाफ नही खेलेंगे टेस्ट सीरीज़

इग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक लिया ब्रेक ले लिया है.

ईसीबी के अनुसार, स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य और परिवार को प्राथमिकता देना चाहते हैं,यही कारण है कि स्टोक्स भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

ECB ने दी जानकारी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट ट्वीट किया है, जिसमें उनके ब्रेक लेने की पुष्टि की गई है. इसके अलावा बयान में उनके ब्रेक लेने की वजह भी बताई गई है.

बेन के समर्थन में हैं बोर्ड

बोर्ड ने कहा, "ईसीबी बेन के फैसले का पूरा समर्थन करता है और हम इस अवधि के दौरान खेल से दूर उसकी मदद करना जारी रखेंगे.

WhatsApp Group Join Now

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, "बेन ने अपनी भावनाओं और भलाई के बारे में खुलकर बात करने का जबरदस्त साहस दिखाया है.

हमारा प्राथमिक ध्यान हमेशा हमारे सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर रहा है."

गोपनीयता बनाएगा बोर्ड

बोर्ड ने आगे कहा, "कम से कम स्वतंत्रता के साथ परिवार से दूर समय बिताना बेहद चुनौतीपूर्ण है. पिछले 16 महीनों में इन वातावरणों में लगभग लगातार खेलों ने खिलाड़ियों पर बड़ा प्रभाव डाला है.

बेन को तब तक रेस्ट दिया जाएगा जब तक उन्हें जरूरत होगी और हम भविष्य में उन्हें इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं. हम अनुरोध करते हैं कि इस दौरान बेन और उनके परिवार को गोपनीयता दी जाए."

ये भी पढ़ें: IND Vs SL 3rd T-20, ऐतिहासिक मैच में बने हैं कई नये रिकॉर्ड

Tags

Share this story