Euro 2020: पुर्तगाल के हार से टूटा कप्तान रोनाल्डो का दिल, इमोशनल वीडियो देख करोड़ो फैंस भी भावुक

 
Euro 2020: पुर्तगाल के हार से टूटा कप्तान रोनाल्डो का दिल, इमोशनल वीडियो देख करोड़ो फैंस भी भावुक

Euro 2020: गत विजेता पुर्तगाल (पुर्तगाल) यूरो 2020 से बाहर हो चुकी है. दुनिया की नंबर 1 टीम बेल्जियम के हाथों अंतिम 16 के मैच में 1-0 से हारकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी टीम का सफर इस यूरो सीजन में खत्‍म हो गया है.

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेल्जियम रक्षापंक्ति ने एक छोर पर घेरे रखा और दूसरे छोर पर शानदार अटैक बनाए रखा. बेल्जियम की तरफ से थॉर्गन हेजार्ड ने 42वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल दगा जो कि अंत तक निर्णायक साबित हुआ.

36 वर्षीय रोनाल्‍डो के लिए यह शायद आखिरी यूरो कप था और इस कारण से वह मैच गंवाने के बाद काफी ज्यादा भावुक दिखें. मैच खत्‍म होते ही पुर्तगाली कप्तान ने अपना आर्मबैंड जमीन पर फेंक दिया और यह स्टार खिलाड़ी के करोड़ो चाहने वालों के लिए दिल तोड़ने वाला पल रहा. इतना ही नहीं ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए भी उन्‍होंने अपने आर्मबैंड को पैर से मारा.

WhatsApp Group Join Now

यहाँ देखें वीडियो

इससे पहले कभी फुटबॉल में कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत पाने वाले बेल्जियम का अगला मुकाबला शुक्रवार को म्यूनिख में इटली से होगा.

यूरोप की सबसे बड़ी चैंपियनशिप में उतरने से पहले प्रशंसकों को उम्मीद थी कि रोनाल्डो इंटरनेशनल स्‍तर पर सबसे ज्‍यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. और हो भी क्यूँ न उन्‍हें अली डेई के रिकॉर्ड से आगे निकलने के लिए केवल एक गोल की जरूरत थी, लेकिन अब उन्‍हें इसका इंतजार करना होगा. मैच के बाद बेल्जियम के स्टार फॉरवर्ड रोमेलु लुकाकु ने रोनाल्‍डो का उत्‍साह बढ़ाया.

ये भी पढ़ें: UEFA Euro 2020: स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ने दर्ज की खास उपलब्धि

Tags

Share this story