Euro 2020: कल से शुरू होगा राउंड ऑफ 16, जानें कौन करेगा किसका सामना, कब और कहाँ देख सकेंगे मुकाबले

 
Euro 2020: कल से शुरू होगा राउंड ऑफ 16, जानें कौन करेगा किसका सामना, कब और कहाँ देख सकेंगे मुकाबले

Euro 2020: यूरो 2020 (Euro 2020) का ग्रुप स्टेज बुधवार को समाप्त हुआ. 11 जून से शुरू हुई यूरोप की सबसे बड़ी चैंपियनशिप का ग्रुप चरण बिना किसी बड़े व्यवधान के COVID-19 के माहौल के बीच यूरोप के 11 शहरों में खेला गया. टूर्नामेंट में कोई बड़ा उलटफेर देखने को नहीं मिला क्यूंकि सभी बड़ी टीमों ने अंतिम 16 में प्रवेश किया है, लेकिन रूस का बाहर होना थोड़ा आश्चर्यचकित था.

बहरहाल, अब कल यानी 26 जून, शनिवार से अंतिम 16 के मुकाबले शुरू होंगे जहाँ सभी धुरंधर खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को अंतिम 8 में पहुँचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएँगे.

दुनिया भर के फुटबॉल फैंस 16 देशों से स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्सुक होंगे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कियान म्बाप्पे, हैरी केन, पॉल पोग्बा, लुका मोड्रिक, ब्रूनो फर्नांडीस, केविन डू ब्रुने, रोमेलु लुकाकू, सिरो इम्मोबाइल, फेडेरिको चिएसा, मेम्फिस डेपे और जॉर्जिनियो विजनाल्डम जैसे सितारे राउंड ऑफ 16 में अपना जलवा बिखेरेंगे.

WhatsApp Group Join Now

वेम्बली स्टेडियम में एक बड़े मैच में इंग्लैंड का सामना जर्मनी से होगा, जबकि वेल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लिए एम्स्टर्डम में डेनमार्क से भिड़ेगी. वही एक और बड़ी भिडंत में बेल्जियम गत विजेता पुर्तगाल का सामना करेगी.

अंतिम 16 में पहुँचने वाली टीम

टूर्नामेंट में इटली बेल्जियम नीदरलैंड इंगलैंड स्वीडन और फ्रांस ने ग्रुप चरण टॉप पर रहते हुए खत्म किया. वही डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, स्पेन और जर्मनी दूसरे नंबर की टीम रही.

जबकि, स्विट्जरलैंड, यूक्रेन, चेक गणराज्य और पुर्तगाल तीसरे स्थान पर खत्म करने वाली टॉप 4 टीमों में शुमार थी.

Euro 2020: कहाँ देख सकेंगे मुकाबले

राउंड ऑफ 16 मैचों का सीधा प्रसारण Sony नेटवर्क पर किया जाएगा. Sony SIX HD/SD और Sony TEN 2 HD/SD पर अंग्रेजी कमेंट्री में प्रसारण आएगा. जबकि Sony TEN 3 यूरो कप 2021 के मैचों का हिंदी में प्रसारण करेगा.

वही Sony TEN 4 HD/SD पर तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषा में मैचों का प्रसारण होगा.

लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख पाएँगे मैच

Sony LIV ऐप भी यूरो कप 2021 के राउंड ऑफ 16 मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.

Euro Cup 2020: राउंड ऑफ 16 मैचों का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)

  • 26 जून: वेल्स vs डेनमार्क (9:30 PM, एम्सटर्डम)
  • 27 जून: इटली vs ऑस्ट्रिया (12:30 AM, लंदन), नीदरलैंड vs चेक गणराज् (9:30 PM, बुडापेस्ट)
  • 28 जून: बेल्जियम vs पुर्तगाल (12:30 AM, सेविले), क्रोएशिया vs स्पेन (9:30 PM, कोपेनहेगन)
  • 29 जून: फ्रांस vs स्विट्ज़रलैंड (12:30 AM, बुखारेस्ट), इंग्लैंड vs जर्मनी (9:30 PM, लंदन)
  • 30 जून: स्वीडन vs यूक्रेन (12:30 AM, ग्लासगो)

Euro Cup 2020: क्वार्टर फाइनल का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)

  • 2 जुलाई QF1: विजेता 6 vs विजेता 5 (9:30 PM, सेंट पीटर्सबर्ग)
  • 3 जुलाई QF2: विजेता 4 vs विजेता 2 (12:30 AM, म्यूनिख), QF3: विजेता 3 vs विजेता 1 (9:30 PM, बाकू)
  • 4 जुलाई QF4: विजेता 8 vs विजेता 7 (12:30 AM, रोम)

सेमीफाइनल और फाइनल का कार्यक्रम

  • 7 जुलाई SF1: विजेता QF2 vs विजेता QF1 (12:30 AM, लंदन)
  • 8 जुलाई SF2: विजेता QF4 vs विजेता QF3 (12:30 AM, लंदन)

12 जुलाई: फाइनल: SF1 का विजेता vs SF 2 का विजेता (12:30 AM IST, लंदन)

Tags

Share this story