Euro Cup 2020: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से पस्त हुआ हंगरी, दागे 2 गोल

 
Euro Cup 2020: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से पस्त हुआ हंगरी, दागे 2 गोल

मौजूदा वक़्त में दुनिया के सबसे बेस्ट फुटबॉलर्स में शुमार और करिश्माई कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जोरदार खेल के दम पर पुर्तगाल टीम ने यूरो कप 2020 के अपने पहले मैच में हंगरी को 3-0 से हरा दिया. बतादें हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी थीं, लेकिन मैच के 84वें, 87वें और अतिरिक्त समय में गोल की मदद से पुर्तगाल ने जीत हासिल की.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल किए. उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. टीम की यह हंगरी पर ओवरऑल 10वीं जीत है. तो आइए जानते है किन रिकार्ड्स को कल रोनाल्डो ने किया अपने नाम...

यूरो कप में सबसे ज्यादा गोल

इन दो गोल के साथ ही रोनाल्डो टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे ज्यादा गोल (11) दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम अब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले फ्रांस के माइलक प्लातिनी और खुद रोनाल्डो संयुक्त रूप से 9-9 गोल के साथ टॉप पर थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/EURO2020/status/1404938250482077696?s=20

रोनाल्डो ने अब तक 5 यूरो कप खेले

रोनाल्डो जैसे ही इस मैच में खेलने उतरे, वैसे ही उनके नाम सर्वाधिक पांच यूरो कप टूर्नामेंट में खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इससे पहले कई खिलाड़ियों ने 4 यूरो कप में भाग लिया था, लेकिन 5 टूर्नामेंट खेलने वाले रोनाल्डो अकेले खिलाड़ी हैं.

मेजर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच

रोनाल्डो का यह किसी मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) में पुर्तगाल के लिए 39वां मैच था. वे किसी एक देश के लिए मेजर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले यूरोपियन खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मनी के बास्टियन श्वेनस्टीगर के नाम था. उन्होंने मेजर टूर्नामेंट में जर्मन टीम की ओर से 38 मैच खेले थे.

https://twitter.com/EURO2020/status/1404891686275325960?s=20

2+ गोल करने वाले उम्रदराज प्लेयर

रोनाल्डो यूरो कप में एक मैच में 2 या इससे ज्यादा गोल करने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए. हंगरी के खिलाफ मैच वाले दिन रोनाल्डो की उम्र 36 साल 130 दिन रही. इससे पहले यह रिकॉर्ड यूक्रेन के आंद्रे श्वेचेंको के नाम था. उन्होंने 2012 यूरो कप में 35 साल 256 दिन की उम्र में स्वीडन के खिलाफ 2 गोल दागे थे.

पुर्तगाल के लिए सभी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल

रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए सभी इंटरनेशनल टूर्नामेंट गोल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2004 यूरो कप से लेकर अब तक पुर्तगाल के लिए 11 मेजर टूर्नामेंट्स खेले हैं और सभी में गोल दागे हैं. इसमें 5 यूरो कप, 4 फीफा वर्ल्ड कप, 2017 कन्फेडरेशन कप और 2019 UEFA नेशंस लीग शामिल है.

ये भी पढ़ें: जब 9 साल के ब्रूनो के लिए प्रेरणा बने थे रोनाल्डो, पुर्तगाल के लिए साथ खेलते हैं दोनों

Tags

Share this story