सिराज के जश्न स्टाइल का फैंस ने लगाया बड़ा कट आउट, जानें मुंह पर उंगली रखने की वजह?
इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अभी तक भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत के इस प्रदर्शन के पीछे वैसे तो पूरी टीम का हाथ है लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए जो किया है, वो उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों पारियों में सिराज ने 4-4 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में 94 रन पर 4 विकेट और दूसरी पारी में 32 रन पर 4 विकेट लिए थे.
बतादें, वह लॉर्ड्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवाने के काफी करीब पहुंच गए थे, मगर इस मैदान पर सिराज के पहले मैच में एक विकेट कम रहने पर ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि शानदार गेंदबाजी के दम पर सिराज ने खूब सुर्खियां बटोरी. उनके जश्न मनाने का तरीका भी काफी चर्चा में रहा.
दरअसल सिराज ने जब भी इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, उन्होंने मुंह पर उंगली रखकर विकेट का जश्न मनाया. उनके जश्न का यह तरीका काफी चर्चा में रहा. उनके जश्न का यह तरीका पहले ही आइकोनिक बन गया. हैदराबाद में सिराज के पड़ोसियों ने उनके जश्न के इस तरीके का बड़ा सा कट आउट सड़क पर लगा दिया.
आलोचकों के लिए है वो जश्न का अंदाज
मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि “ये जश्न मनाने का तरीका मेरे आलोचकों के लिए है जो ये कहते थे कि मैं ये नहीं कर सकता, मैं वो नहीं कर सकता. मैंने सोच लिया है कि मैं कुछ नहीं बोलूंगा और अपनी गेंदबाजी से सबको जवाब दूंगा और यही मेरा जश्न मानने का नया अंदाज है.” मोहम्मद सिराज का जश्न मनाने का ये अंदाज इतना मशहूर हो चुका है कि हैदराबाद में सिराज के एक पड़ोसी ने उनकी एक रंगीन जर्सी में जश्न मनाते हुए फोटो का कट आउट निकालकर उसे माला पहनाया है.
बतादें, लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीमों को दूसरे टेस्ट मैच के बाद 9 दिनों का आराम मिला है और इन छुटियों में भारतीय खिलाड़ी अपना समय अपने प्रियजनों के साथ बिता रहे हैं. इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन ने गुस्से में अश्विन की तस्वीर के किए टुकड़े-टुकड़े, वायरल वीडियो में यूज़र्स ने लगाई क्लास