Bhuvneshwar Kumar पर जमकर बरसे फैंस, कहा भुवी ने ही इंडिया का कराया है एशिया कप से बाहर..

 
Bhuvneshwar Kumar पर जमकर बरसे फैंस, कहा भुवी ने ही इंडिया का कराया है एशिया कप से बाहर..

Bhuvneshwar Kumar: भारत के सीनियर तेज गेंदबादज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एशिया कप 2022 में लगातार दूसरी बार भारत को अपने प्रदर्शन से निराश किया है. भवनेश्वर से जिस तरह की गेंदबाजी की उम्मीद की जाती है उन्होंने उसके इतर ही गेंदबाजी की. भुवनेश्वर ने श्रीलंका के खिलाफ 19वां ओवर डाला और उसमें भुनी ने 14 रन लुटा डाले. जिसके बाद इंडिया को अंतिम 6 गेंदों पर बस सिर्फ 7 रन बनाने थे.

भवनेश्वर का निराशा जनक प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ भी देखने को मिला था. जहां भुवेश्वर ने 19वां ओवर डाला और 19 रन रन दे दिए. अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह के लिए सिर्फ 7 रन छोडे़. इन दोनों मैचों में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच को पांचवी गेंद तक पहुंचाया लेकिन जीत नहीं दिला पाए.

WhatsApp Group Join Now

टी20 क्रिकेट में 20वें ओवर से ज्यादा महत्वपूर्ण ओवर 19वां माना जाता है. लेकिन भुवनेश्वर ने दोनों मैचों में इंडिया को निराशा किया और टीम की हार की वजह बने. इस मैच में भुवनेश्वर को एक भी विकेट नहीं मिला. एशिया कप के 4 मैचों में भुवनेश्वर सिर्फ 6 विकेट ही अपने नाम कर पाए हैं.

https://twitter.com/Kashmeranews/status/1567389323477000192?s=20&t=Mk5BTh5W9UHxWCQSqEUOUA

जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. फिर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 1 और पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के तीसरे मैच में भी सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया. भुवनेश्वर टीम के सीनियर गेंदबाज हैं. ऐसे में उनके ऐसे प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल से लगभग बाहर हो चुकी है.

Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar पर जमकर बरसे फैंस, कहा भुवी ने ही इंडिया का कराया है एशिया कप से बाहर..
image credits: Twitter

मैच का हाल

इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. 174 रनों का पीछा करते उतरी श्रीलंका ने धमाकेदा अंदाज में 19.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. इस में भारत के लिए कप्तान रोहित ने 72 और सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की पारी खेली थी. जबकि श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 52 और कुसल मेंडिस ने 57 रन बनाए. इसक जीत के साथ ही क्षीलंका की टीम ने लगभग फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story