तेज गेंदबाज दीपक चाहर को Hamstring में हुई दिक्कत, मैच छोड़ने पर हुए थे मजबूर

 
तेज गेंदबाज दीपक चाहर को Hamstring में हुई दिक्कत, मैच छोड़ने पर हुए थे मजबूर
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को कोलकाता में तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. भारत ने सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर के साथ पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 184/5 का स्कोर बनाया और उस स्कोर को पाने के लिए 91 रन की साझेदारी की. इस बीच भारत को अपने लक्ष्य बचाव की शुरुआत में ही एक बड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज दीपक चाहर को तीसरे ओवर की अंतिम गेंद फेंकते समय अपनी हैमस्ट्रिंग खींचने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा. https://twitter.com/addicric/status/1495429320692535297?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1495429320692535297%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketaddictor.com%2Fwest-indies-tour-of-india-2022%2Fdeepak-chahar-pulls-his-hamstring-forced-to-leave-the-field-in-third-t20i-in-kolkata%2F गेंदबाजी करने जा रहे जब दीपक ने अपनी हैमस्ट्रिंग (Hamstring) को पकड़ लिया और दर्द से कराह उठे. उसने अपनी डिलीवरी स्ट्राइड से खुद को हटा लिया. भारतीय फिजियो को पेसर की सहायता के लिए मैदान पर दौड़ते हुए देखा गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के उपचार के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद ओवर की अंतिम गेंद फेंकने वाले वेंकटेश अय्यर को रोवमैन पॉवेल ने छक्का लगाया. दीपक चाहर ने मैच में तब तक की 11 गेंदों में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया था. दीपक चाहर की इस इंजरी से भारत को श्रीलंका के बनाम टी-20 सीरीज में भी दिक्कत हो सकती है. हालांकि माना जा रहा है कि वह तब तक ठीक हो जायेंगे. भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मैच में हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है.

यह भी पढ़ें : IND vs WI: वनड़े के बाद “Men in Blue” ने टी-20 में भी किया विंडीज का सूपड़ा साफ

Tags

Share this story