IPL 2022: Delhi Capitals से जुड़ेंगे तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे, पिछले साल से हैं चोटिल

 
IPL 2022: Delhi Capitals से जुड़ेंगे तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे, पिछले साल से हैं चोटिल

IPL 2022: आईपीएल में खिलाड़ियों का चोटिल होना और टीम से बाहर हो जाना अब तक फ्रेंचाइजीज की टेंशन बढ़ाए हुए था लेकिन अब कुछ ऐसी खबरें भी सामने आ रहीं है जो इन फ्रेंचाजीज को सुकून देंगी. इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के हाथों एक बड़ी खुशखबरी लगी है.

टीम के स्टार गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) आईपीएल खेलने के लिए भारत आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया से एक पोस्ट शेयर की है. जिसके तहत वो मुंबई पहुंच चुके हैं.

एनरिक नॉर्टजे के चोटिल होने के कारण उनके आईपीएल 2022 में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ था. नॉर्टजे पिछले साल नबंवर में चोटिल हो गए थे. उन्हें कूल्हे में चोट लगी थी. उन्होंने 6 नबंवर के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है.

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने उम्मीद जताई थी कि 4 महीने के आराम के बाद वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेल पाएंगे लेकिन वो अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि चोट ठीक ना होने के बावजूद भी एनरिक नॉर्टजे आईपीएल खेलने क्यों आए है. क्या वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल पाएंगे.

एनरिक नॉर्टजे ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल सीजन 13 और 14 लगातार खेला था. जिसके बाद टीम ने उनको रिटेन किया था. उन्हें इस सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 24 मैच खेले हैं. इस दौरान 7.65 की इकॉनमी से 34 विकेट अपने नाम किए हैं.

दिल्ली की टीम के तीन मुख्य खिलाड़ियों एनरिक नॉर्टजे, डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श के शुरूआती मैचों में टीम के लिए ना खेल पाने को लेकर काफी खबरे सामने आ रहीं थी. अब एनरिक नॉर्टजे के भारत आने के बाद दिल्ली की टीम ने राहत की सांस ली होगी. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, मुस्तफिजुर रहमान और लुंगी एनगिडी मजबूत खिलाड़ी साबित होंगे.

ये भी पढ़े : Video IPL 2022: Rohit Sharma ने मचाया गदर, देखें हिटमैन का ये वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई

https://www.youtube.com/watch?v=zVBWQ_g5N7o

Tags

Share this story