Fifa World Cup 2022 की विनर के साथ-साथ किस टीम को मिला कितना पैसा, जानें पूरी जानकारी

 
Fifa World Cup 2022 की विनर के साथ-साथ किस टीम को मिला कितना पैसा, जानें पूरी जानकारी

Fifa World Cup 2022: इस साल कतर हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022  (FIFA World Cup 2022) का खिताब अर्जेंटीना ने अपने नाम किया तो वहीं फ्रांस की टीम उपविजेता बनकर उभरी. जहां अब लोग अर्जेंटीना की जीत की खुशी मना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये जानना चाह रहे हैं कि विजेता टीम को कितनी धनराशि मिली है. टीम के किस खिलाड़ी को कितन पैसे मिले हैं. अगर आप भी ये सब जानना चाह रहे हैं तो हम आपको आज इसी के बारे में बताने वाली हैं.

दोनों टीमों की हुई इतनी कमाई

आपको बता दें कि विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना (Argentina) ने $42 मिलियन (350 करोड़) रूपये की ईनामी राशि हासिल की है. जबिक उपविजेता फ्रांस (France) को भी 440 मिलियन डॉलर (3200 करोड़) की फीफा पुरस्कार निधि से 30 मिलियन डॉलर (250 करोड़) रूपये की ईनामी राशि मिली है.

WhatsApp Group Join Now

सभी खिलाड़ियों को नहीं मिलता है पूरा पैसा

इस फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाली सभी 32 टीमों को कुछ ना कुछ जरूर दिया गया. फीफा द्वारा हर स्टेज के लिए अगल अलग प्राइज सेट किया गया था जो कि उस हिसाब से दिया गया. इसके साथ ही फाइनल मैच खेलने वाली अर्जेंटीना और फ्रांस की टीम को कुल 595 करोड़ रुपये मिले. बताते चलें कि ये सारा पैसा खिलाड़ियों के पास नहीं जाता है. बल्कि उन्हें इसका अच्छा हिस्सा मिलता है.

Fifa World Cup 2022 की विनर के साथ-साथ किस टीम को मिला कितना पैसा, जानें पूरी जानकारी

इन टीमों को मिलेगा इतना पैसा

इस वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर पर रही क्रोएशिया को 223 करोड़ रुपये दिए गए. वहीं पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली मोरक्को की टीम चौथे स्थान पर रही और इस टीम को 206 करोड़ रुपये मिले. इसके अलावा फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में ब्राजील, नीदरलैंड, पुर्तगाल, इंग्लैंड बाहर हो गई थी इन सभी टीमों को 140 करोड़ रूपये मिलेंगे.

इसके अलावा सुपर 16 से बाहर हुई टीमों को 107 करोड़ रुपये इनाम के रूप में दिए गए. जबिक ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर होने वाली टीमों को 75 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया.

मैच का हाल

ये फाइनल मैच पूरी तरह एक्शन से भरपूर रहा. इस मैच के 90 मिनट के खेल के बाद स्‍कोर 2-2 की बराबरी पर था. जिसके बाद एक्‍सट्रा 30 मिनट के खेल के बाद स्‍कोर 3-3 की बराबरी पर रहा. इसके बाद पैनल्‍टी शूट आउट से मुकाबले का नतीजा आया. जहां अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को पेनल्‍टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया.

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

Tags

Share this story