{"vars":{"id": "109282:4689"}}

FIFA World Cup 2022 के मैच की एक टिकट के दाम लाखों में , जानें कीमत और लाइव स्ट्रीमिंग संबंधी डिटेल

 

FIFA World Cup 2022: कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC 2022) में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं है. 20 नवंबर को रात 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 32 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच 20 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर तक घमासान चलता रहेगा.

FIFA World Cup की तैयारियां हुई पूरी

कतर में फीफा विश्व कप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन अपने कठोन नियम और समलैंगिक लोगों को लेकर कानून के चलते कतर लगातार विवादों में बना हुआ है। हालांकि, इन सब चीजों के बावजूद फैंस फीफा विश्व कप को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके चलते इस टूर्नामेंट में एक मैच के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। फीफा विश्व कप में एक मैच के लिए टिकट की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 14 लाख रुपये है।

कहां खरीद सकते हैं टिकट

फीफा विश्व कप के टिकट फीफा की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सभी मैचों के टिकट ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। कतर के लोगों और विदेशी नागरिकों के लिए टिकट की कीमत अलग-अलग रखी गई है।

फीफा की वेबसाइट के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं, लेकिन इनकी कीमत अलग हो सकती है। फीफा हर स्टेज के लिए टिकट की कीमत अलग रखी है। हालांकि, अब तक ग्रुप स्टेज के अधिकतर टिकट बिक चुके हैं।

FIFA World Cup टिकट की कीमत

  • ग्रुप स्टेज- 53 हजार से 4.79 लाख रुपये
  • प्री-क्वार्टर फाइनल- 37 हजार रुपये से 18 लाख रुपये
  • क्वार्टर फाइनल- 47 हजार रुपये से 3.40 लाख रुपये
  • सेमीफाइनल- 77 हजार रुपये से 3.5 लाख रुपये
  • फाइनल- 2.25 लाख रुपये से 13.39 लाख रुपये

टीवी में कैसे देखें मैच?

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022(FIFA World Cup 2022) का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है। ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर देखी जा सकती है।यह मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30, शाम 6:30, रात 8 बजे, रात 9:30 बजे, रात 12:30 बजे से शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- जानें फीफा का पूरा इतिहास, कब हुआ शुरू और भारत ने कब किया था आखिरी बार क्वालिफाई